Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपनी लगातार 10वीं जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया

NULL

08:53 PM Sep 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

बेंगलुरु : एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक बन चुकी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां वर्षा की आशंका के बीच गुरूवार को जब चौथे वनडे में उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य अपने वनडे इतिहास में परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड बनाना होगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम करने के साथ वनडे में नंबर वन भी बन चुकी है। भारत ने इंदौर में पिछले मैच को जीतकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली थी।

भारत की यह लगातार नौंवीं एकदिवसीय जीत थी। भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत लिये हैं जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे। बेंगलुरु में भारत का यह 926 वां एकदिवसीय मैच होगा।

न्यूजीलैंड एक बार यह कारनामा कर चुका है जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दो-दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पांच बार और ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छह बार यह कीर्तिमान बनाया है। बंगलादेश और जिम्बाब्वे कभी ऐसा नहीं कर पाए हैं। भारत यह कारनामा करने की दहलीज पर है। विराट कोहली की सेना इस समय जिस पराक्रम के साथ खेल रही है उसे देखते हुए सिर्फ सीरीज जीतने के बाद की कोई ढिलाई या फिर शहर में चल रही बारिश ही उसके अभियान को रोक सकती है।

Advertisement
Advertisement
Next Article