टीम इंडिया को रहना होगा बांग्लादेश के सामने सतर्क, विश्व में मिली चुकी है जबरदस्त पठकनी
11:23 PM Oct 18, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap
भारत और बांग्लादेश एक बार फिर से आपस में भिड़ने वाला है। यह मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान से बेहतर होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि बांग्लादेश भले ही बुरी टीम हो, मगर उनका खेल जबरदस्त है और किसी भी टीम को चोकर बनाने की काबिलियत रखती है। सबसे बड़ी बात की इस टीम ने भारत को ही 2007 के विश्व कप में ऐसे समय पर मात दी थी कि भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। तो अब भारत को इस मुकाबले में सावधान रहना होगा।
Advertisement
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 2 विश्व कप के मुकाबले में शतक लगाया था, तो हो सकता है कि वो कल के मुकाबले में भी शतक लगा सकते हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि भारत जीत का चौका लगाता है या फिर बांग्लादेश उलटफेर करने को है तैयार।
Advertisement