'आंखों में आंसू, तस्वीर लिए...', केदारनाथ में जान गंवाने वाले पायलट को पत्नी ने दी अंतिम विदाई
केदारनाथ में जान गंवाने वाले पायलट को पत्नी ने दी अंतिम विदाई
राजवीर सिंह की पत्नी दीपिका चौहान, जो स्वयं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वह अपने पति की अंतिम यात्रा में पूरी सैन्य वर्दी में शामिल हुईं. उन्होंने अपने पति की तस्वीर को हाथों में थाम रखा था और नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. हाल ही में दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे, जिससे परिवार पर यह दुख और भी भारी पड़ गया.
kedarnath helicopter accident: रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी पायलट और भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. शास्त्री नगर, जयपुर में आयोजित अंतिम यात्रा में परिजन, सैन्य अधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस मौके पर राजस्थान सरकार के मंत्री और पूर्व सेना अधिकारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजवीर सिंह की पत्नी दीपिका चौहान, जो खुद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वह अपने पति की अंतिम यात्रा में पूरी सैन्य वर्दी में शामिल हुईं. उन्होंने अपने पति की तस्वीर को हाथों में थाम रखा था और नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. हाल ही में दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे, जिससे परिवार पर यह दुख और भी भारी पड़ गया.
वीर सैनिक को भावभीनी श्रद्धांजलि
राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस दुखद अवसर पर कहा, ‘राजवीर बहुत कम उम्र में हमें छोड़ गए. मैं उनके साथियों से बात कर रहा था, सभी उनकी बहादुरी और समर्पण की तारीफ कर रहे थे. ऐसे वीर सैनिक को मैं सादर नमन करता हूं.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में भी राजवीर की मां की हिम्मत अद्भुत थी, जिन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए.
हेलिकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत
रविवार को केदारनाथ के समीप एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर का हादसा हो गया था. इस दुर्घटना में पायलट राजवीर सिंह सहित कुल सात लोगों की जान चली गई. राजवीर सिंह ने भारतीय सेना में 15 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं और विभिन्न क्षेत्रों में उड़ान मिशनों का संचालन किया. वह बीते वर्ष अक्टूबर में आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से बतौर पायलट जुड़े थे.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
राजवीर सिंह के पिता गोविंद सिंह ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी बेटे के सहयोगी से मिली. चार महीने पहले ही उनके बेटे के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था. अब जब परिवार नए जीवन की शुरुआत कर रहा था, तभी यह दुखद घटना घट गई.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया. राजभवन से जारी बयान में राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की.
कौशल विकास में निर्धारित नियम नहीं हो सकते : केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी