टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बेअदबी कांड और पुलिस अत्याचार के पीडि़त परिवारिक वारिसों के छलके आंसू

कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा जस्टिस रंजीत कमीशन की सिफारिशों पर कार्यवाही करते हुए बेअदबी कांड के बाद शांतमयी धरने पर बैठे सिख संगत पर बहिबल कलां में किए गए

02:54 PM Aug 01, 2018 IST | Desk Team

कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा जस्टिस रंजीत कमीशन की सिफारिशों पर कार्यवाही करते हुए बेअदबी कांड के बाद शांतमयी धरने पर बैठे सिख संगत पर बहिबल कलां में किए गए

कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा जस्टिस रंजीत कमीशन की सिफारिशों पर कार्यवाही करते हुए बेअदबी कांड के बाद शांतमयी धरने पर बैठे सिख संगत पर बहिबल कलां में किए गए पुलिस अत्याचार की जांच जहां सीबीआई के हवाले करने की घोषणा हुई है वही शहीद परिवारों को 1-1 करोड़ रूपए के मुआवजे और घायलों को लाखों रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा ने पीडि़त परिवारों के वारिसों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। वही उन्हें आज भी आस है कि गोली चलवाने वाले पुलिस अधिकारियों को जल्द सजा मिलेंगी।

चुनिंदा पत्रकारों की टीम के साथ पुलिस की गोली में शहीद होने वाले किशन भगवान सिंह नियामीवाला और गुरजीत सिंह सरावा के परिवारिक सदस्यों ने बातचीत के दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि चाहे इस कांड में उनका बहुत नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई तमाम जिंदगी नहीं हो सकेंगी। उनके जख्म उस दिन भरेंगे, जब दोषियों को सजा मिलेंगी।

मुख्यमंत्री अमरिंदर ने नशा विरोधी जंग में पड़ोसी राज्यों से मांगा सहयोग

किशन सिंह के पिता महिंद्र सिंह, पत्नी वीरपाल कौर और बेटी अमृतपाल कौर समेत बेटे सुखराज सिंह और प्रभदीप सिंह के आंसु आज भी छलक पड़ते है। जबकि गुरजीत सिंह सरावा के पिता साधु सिंह, माता अमरजीत कौर और भाई जगदीप सिंह ने दोहराया कि गुरू गं्रथ साहिब जी सभी के सांझे रहिबर होने के बावजूद जिन समाज विरोधी तत्वों ने स्वरूपों की बेअदबी की, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने माना कि सीबीआई की जांच के बाद उन्हें इंसाफ मिलने की पूरी आस है।

Advertisement
Advertisement
Next Article