Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Guru Randhawa की फिल्म ‘Shaunki Sardar’ का टीजर रिलीज, एक्शन और पंजाबी ड्रामा से है भरपूर

‘Shaunki Sardar’ का टीजर रिलीज, गुरु रंधावा का धमाकेदार अंदाज

06:22 AM Mar 11, 2025 IST | Anjali Dahiya

‘Shaunki Sardar’ का टीजर रिलीज, गुरु रंधावा का धमाकेदार अंदाज

मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा की आगामी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का टीजर जारी किया गया। इस फिल्म में गुरु पंजाबी सिनेमा के बड़े सितारों जैसे बब्बू मान, गुग्गू गिल और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।टीजर में गुरु रंधावा के एक्शन से सीनों को भरपूर दिखाया गया है, जो दर्शकों को काफी रोमांचित करते हैं। फिल्म के टीजर में उनकी मौजूदगी और पंजाबी अंदाज के साथ जबरदस्त एक्शन के दृश्य पेश किए गए हैं, जिसमें हाथापाई और पीछा करने जैसे दृश्‍य इस टीजर में चार चांद लगा देते हैं।

16 मई को रिलीज होगी ‘शौंकी सरदार’

‘शौंकी सरदार’ का निर्देशन धीरज केदारनाथ रतन ने किया है और फिल्म का निर्माण ईशान कपूर, शाह जंडियाली और धर्मेंदर बटौली द्वारा किया गया है. यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के टीजर में गुरु रंधावा के एक्शन और इमोशन को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.

गुरु रंधावा ने बिदिशा से किया था वादा

गुरु रंधावा ने ‘सा रे गा मा पा’ सिंगिंग रियलिटी शो में भी एक म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की घोषणा की थी, जिसमें वह कंटेस्टेंट बिदिशा के साथ नजर आएंगे. गुरु ने बिदिशा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा था कि वह उसके लिए एक गाना बनाएंगे और इसके साथ एक म्यूजिक वीडियो भी लांच करेंगे. शो में गुरु के साथ-साथ सचिन-जिगर और सचेत-परंपरा जैसे बेहतरीन म्यूजिक मेंटर भी दिखेंगे. ‘सा रे गा मा पा’ के नए सीजन को दर्शकों से काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं और यह शो दर्शकों के बीच रोमांच और मनोरंजन का भरपूर खजाना बन चुका है.

Advertisement
Advertisement
Next Article