For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kangana की फिल्म 'Tejas' का हुआ टीज़र रिलीज़, वीडियो का हर एक सेकंड है रौंगटे खड़े करने वाला

04:36 PM Oct 02, 2023 IST | Kajal Jha
kangana की फिल्म  tejas  का हुआ टीज़र रिलीज़  वीडियो का हर एक सेकंड है रौंगटे खड़े करने वाला

कंगना रनौत ने 2020 में ही एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म तेजस के बारे में बताया था और कहा , “अक्सर, वर्दी में हमारी बहादुर महिलाओं द्वारा किए गए बलिदानों पर राष्ट्र का ध्यान नहीं जाता है। तेजस एक ऐसी फिल्म है जिसमें मुझे एक ऐसे वायु सेना पायलट की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है जो देश को खुद से पहले रखता है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से हम आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा करेंगे। मैं सर्वेश और रॉनी के साथ इस यात्रा का इंतजार कर रही हूं।''

 

Advertisement

बॉलीवुड की क़्वीन कंगना का नया धांसू अवतार देखने को मिला है। जीहां गाँधी जयंती के मौके पर कंगना की मच अवेटेड फिल्म 'तेजस' का आज फाइनली टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है और बता दें की कंगना का ये 'नेवर सीन बिफोर' वाला अंदाज़ देख कंगना के फैंस के ही नहीं बल्कि उनके दुश्मनों के भी होश उड़ा रहा है। 1 मिनट 26 सेकंड का ये टीज़र आपके रौंगटे खड़े करने वाला है। टीज़र का हर एक सेकंड जोश और बहादुरी से भरा हुआ है। फिल्म 'तेजस में कंगना एक एयर फाॅर्स पायलट' का रोल प्ले कर रही हैं। टीज़र में कंगना एयरफोर्स सूट पहने फाइटर जेट को उड़ाने की तैयारी में दिखाई दे रही हैं। टीज़र में कंगना एक पावरफुल डाइलॉग बोलते हुए नज़र रही हैं। करैक्टर और डायलॉग को डेप्थ देने के लिए कंगना ने अपनी आवाज़ को काफी चेंज किया है। कुल मिलाकर कंगना फिर से बार अपनी एक्टिंग और अपने क्राफ्ट से लोगों का दिल जीतने के लिए रेडी हैं।

गाँधी जयंती पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने टीज़र जारी किया और ट्वीट किया, "वह अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है क्योंकि अगर भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। 8 अक्टूबर भारतीय वायु सेना दिवस पर ट्रेलर रिलीज होगा।" तेजस 27 अक्टूबर से सिनेमाघरों में।"

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कंगना ने कुछ रियल लाइफ फाइटर पायलट्स से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था “मेरी हीरोगिरी पूरी तरह फैनगिरी में बदल गई जब असली एयर फाॅर्स पायलट्स /सैनिक उसी हैंगर में उतरे जहां हम अपनी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग कर रहे हैं…। उन्हें इस आगामी फिल्म के बारे में पहले से ही पता था और उन्होंने इसे देखने के लिए उत्सुकता दिखाई... यह संक्षिप्त मुलाकात बिल्कुल सुखद और उत्साहवर्धक थी... जय हिन्द।"

 

Advertisement
Author Image

Advertisement
×