For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘Kesari Chapter 2’ का टीजर आउट, जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान सुनाएंगे Akshay Kumar

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर हुआ आउट

06:35 AM Mar 25, 2025 IST | Anjali Dahiya

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर हुआ आउट

‘kesari chapter 2’ का टीजर आउट  जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान सुनाएंगे akshay kumar

18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

‘केसरी चैप्टर- 2’ की रिलीज डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.

Advertisement

अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर को निर्माताओं ने जारी कर दिया है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी की झलक दिखाई गई है।

फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उसने अपना सिर हमेशा ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके ही खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि कहां जाना है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर जारी हो चुका है, जलियांवाला बाग की अनकही कहानी को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को देखें।”

किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बेस्ड है ‘केसरी चैप्टर- 2’

अक्षय कुमार ‘केसरी चैप्टर- 2’ में सर सी. शंकरन नायर का रोल निभाएंगे, जो एक निडर वकील हैं. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने की हिम्मत की थी. टीजर में एक डायलॉग है- ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो. ‘केसरी चैप्टर- 2’ पुष्पा पलात और रघु पलात की लिखी किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बेस्ड है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे. ‘केसरी चैप्टर- 2’ के अलावा उनके पास भूत बंगला, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3 और वेलकम 3 जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×