For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Phone की स्टोरेज बढ़ाने के 5 आसान तरीके : जानें कैसे करें स्पेस फ्री!

03:04 PM Sep 25, 2024 IST
phone की स्टोरेज बढ़ाने के 5 आसान तरीके   जानें कैसे करें स्पेस फ्री

Phone की स्टोरेज : फोन की स्टोरेज भरने से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे फोन का हैंग होना या स्लो चलना। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आपको नया फोन खरीदना पड़े। कुछ सरल तरीकों से आप अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं ये तरीके-

वॉट्सऐप स्टोरेज का बड़ा हिस्सा करता है कंज्यूम

वॉट्सऐप हमारे फोन में मौजूद एक महत्वपूर्ण ऐप है, लेकिन यह स्टोरेज का बड़ा हिस्सा कंज्यूम करता है। इसमें शेयर की गई फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को नियमित रूप से डिलीट करना जरूरी है। उन चैट्स को भी हटाएं जो अब आवश्यक नहीं हैं। इससे आप काफी जगह खाली कर सकते हैं।

WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, स्टेटस अपडेट के लिए आ रहा है धांसू फीचर - India TV Hindi

अनावश्यक ऐप्स को हटाएं : अपने फोन में उन ऐप्स को डिलीट करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। यदि कोई ऐप लंबे समय से प्रयोग में नहीं है, तो उसे हटा दें। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि अनुपयोगी ऐप्स बैकग्राउंड में अपडेट न हों, जिससे स्टोरेज और फुल न हो।

फोटोज़ और वीडियोज़ का बैकअप लें : कई बार फोन में फोटोज़ और वीडियोज़ बहुत अधिक हो जाते हैं। इस स्थिति में, उन फाइल्स को SD कार्ड या पेन ड्राइव में ट्रांसफर करें। इससे आप अपने फोन में आवश्यक स्पेस बना सकेंगे और जरूरी फाइल्स भी सुरक्षित रहेंगी।

कैशे फाइल्स को क्लियर करें : कुछ ऐप्स टेम्परेरी फाइल्स जैसे सर्च हिस्ट्री और यूज़र सेटिंग्स को सेव कर लेते हैं, जो फोन की स्पेस भरते हैं। इसलिए, नियमित रूप से फोन की सेटिंग्स में जाकर कैशे फाइल्स को डिलीट करते रहें। यह प्रक्रिया फोन के प्रदर्शन को भी बेहतर बनाती है।

Phone Storage Full: మీ స్మార్ట్‌ఫోన్‌ వీడియోలు, ఫోటోలతో స్టోరేజీ నిండిపోయిందా..? ఇలా చేయండి - Telugu News | How To Free Up Phone Memory Space on Android Storage | TV9 Telugu

डाउनलोड्स फोल्डर की सफाई करें: कई बार हम डाउनलोड की गई फाइल्स को भूल जाते हैं, जिससे स्टोरेज भर जाता है। अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाकर देखें कि क्या कोई अनावश्यक फाइल्स हैं। फालतू डाउनलोड्स को डिलीट करें और फोन में स्पेस खाली करें।

इन सरल तरीकों से आप अपने फोन की स्टोरेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं और उसे नए जैसा बना सकते हैं। बस थोड़ी सी सावधानी और नियमितता बरतने की जरूरत है। अब आपको नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और आपका फोन पहले से ज्यादा तेज काम करेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×