IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

4G यूजर्स की तुलना में अधिक डेटा की खपत कर रहे हैं 5G यूजर्स

11:11 AM Mar 21, 2024 IST
Advertisement

5G Users In India: हाल ही में नोकिया की मोबाइल ब्रांडबैंड इंडेक्स(Nokia MBiT) रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके अनुसार 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5G यूजर्स का 15 प्रतिशत योगदान रहा है। भारत में डेटा की खपत का एनुअल आधार 20 प्रतिशत बढ़ कर 17.4 एक्साबाइट हो गई है। इसके साथ ही डेटा खपत के मामले में 5G यूजर्स ने 4G यूजर्स को पीछे छोड़ दिया है। आइए इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

डेटा खपत सालाना 20% बढ़ी

मोबाइल ब्रांडबैंड इंडेक्स(MBiT) शीर्षक से बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में डेटा की खपत सालाना आधार 20 प्रतिशत बढ़ कर 17.4 एक्साबाइट हो गई है। नोकिया इंडिया के मार्केटिंग और कारपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा कि औसतन एक ग्राहक प्रतिमाह 24 जीबी डेटा की खपत कर रहा है। यह दिखाता है कि भारत में डेटा खपत की भूख काफी अधिक है।

5G यूजर्स की संख्या बढ़ी

भारत में 5जी डिवाइस का इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है। कुल सक्रिय 4जी डिवाइस का करीब 17 प्रतिशत अब 5जी से लैस हैं। 5जी ट्रैफिक सभी दूरसंचार सर्किल में काफी ज्यादा बढ़ा है। मेट्रो शहर 5 जी ट्रैफिक बढ़ने के मामले में काफी आगे हैं और कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में उनकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

डेटा ट्रैफिक 24 प्रतिशत तक बढ़ा

रिपोर्ट में कहा गया है कि 5जी की उपलब्धता, बेहतर प्रदर्शन और सस्ते मोबाइल की व्यापक रेंज भविष्य में 5जी की ग्रोथ को तेज करेगी। 2023 में प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक सालाना आधार पर 24 प्रतिशत तक बढ़ कर 24.1 गीगाबाइट तक पहुंच गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article