देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं
Advertisement
Deper AI Charger: DeperAI के पहले यूनिवर्सल AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर को 15 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। DeperAI ने AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर का डिजाइन इस तरीके से बनाया है कि इसके जरिए आप गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
Highlights:
DeperAI ने पहला AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर लॉन्च कर दिया है। इस AI चार्जर को वनप्लस के पूर्व एग्ज्यूकेटिव जिम झांग ने लॉन्च किया है। DeperAI का ये AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें सुपरपावर 65W और सुपर पावर 65W प्रो एडप्टर है।
DeperAI के पहले यूनिवर्सल AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर को 15 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।
DeperAI ने AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर का डिजाइन इस तरीके से बनाया है कि इसके जरिए आप गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर में UFCS फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। आपको बता दें AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर को अमेरिका में डिजाइन किया गया है।
DeperAI के पहले यूनिवर्सल AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर के दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें एक सुपरपावर 65W एडप्टर है। इसमें आपको सिंगल यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा। इस एडप्टर को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर अमेजन से केवल 1499 रुपए में खरीद सकते हैं। दूसरी ओर सुपरपावर 65W Pro एडप्टर है, जिसे आप केवल 1,999 रुपए में ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। इस चार्जर में ड्यूल यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही AI बेस्ड चार्जिंग एडप्टर को कंपनी ने मल्टी कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनका चुनाव कर सकते हैं।