IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Motorola के स्मार्टफोन लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले समेत यह है खासियत

10:34 AM Dec 16, 2023 IST
Advertisement

Motorola नए स्मार्टफोन के तौर पर Moto G24 Power और Moto G34 को जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी की अधिकारिक घोषणा से पहले ही फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं जिसमें इनके डिजाइन का पता चलता है। रेंडर्स में फोन का रियर कैमरा दिख रहा है और डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन नजर आ रही है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का बताया गया है। फोन में कर्व्ड किनारे वाला डिस्प्ले और 3.5mm हेडफोन जैक भी बताया गया है।

रेंडर्स में फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा देखा जा सकता है। जिसके साथ में LED फ्लैश भी है। Moto G24 Power में 3.5mm का हेडफोन जैक फोन के टॉप पर दिखाई दे रहा है। वहीं Moto G34 में यह बॉटम में नजर आ रहा है। यहां पर टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल भी देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजाइन में डिस्प्ले के साइड में पतले बेजल, जबकि ऊपर और नीचे की तरफ मोटे बेजल देखने को मिल सकते हैं।

Moto G24 Power को सिल्वर और डार्क ब्लू शेड्स में देखा जा सकता है। जबकि Moto G34 को डार्क ब्लू और लाइट ब्लू कलर्स में देखा जा सकता है। दोनों ही फोन में डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ देखा जा सकता है। रियर पैनल पर ग्लॉसी फिनिश नजर आ रहा है। फोन के वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को लेफ्ट साइड में प्लेस किया गया है। सिम कार्ड को राइट स्पाइन पर जगह मिली है।

Moto G24 Power को Moto G23 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है जो कि कंपनी ने जनवरी में 8GB RAM 128GB स्टोरेज के लिए EUR 229,99 यानि लगभग 20,500 रुपये में लॉन्च किया था। Moto G32 को मोटोरोला ने मार्च में लॉन्च किया था जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 11,999 रुपये में पेश किया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article