भारत में बन रहे iPhone से कम्पनी को फायदा, Apple ने की बम्पर कमाई
iPhone Latest News: Apple अब भारत में भी iPhone बना रही है जिससे कंपनी को सकारात्मक रिसपॉन्स भी मिल रहा है। 2023 में Apple ने भारत में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत के iPhone बनाए हैं। कंपनी ने 65,000 करोड़ रुपये के आईफोन जनवरी से दिसंबर के बीच दूसरे देशों में भी निर्यात किए गए हैं। जिन्हे भारत में बनाया गया था। आइए इस बारे में जानते हैं।
iPhone प्रोडक्शन में बढ़ोतरी
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने इस साल आईफोन निर्मित करने के मामले में अच्छी बढ़ोत्तरी हासिल की है। इसमें बताया है कि ये वैल्यू बिना टैक्स और चार्जेज के है। अगर इन पर ये भी जोड़ा जाता है, तो ये आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ से लेकर 1.7 करोड़ के बीच हो सकता है। यह टैक्स और डीलरों के मार्जिन पर निर्भर करता है।
मिला सकारात्मक रिस्पॉन्स
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एपल की ये उपलब्धि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लक्ष्य से भी कहीं अधिक है। ऐसे में जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि एपल ने भारत में आईफोन बनाने का वादा पूरा किया है और देशभर में इसका तेजी से विस्तार भी कर रही है।
भारत में बन रहे ये iPhone Model
रिपोर्ट् में कहा गया है कि अमेरिका और यूरोप में निर्यात किए जाने वाले 65 प्रतिशत आईफोन भारत में बनाए जा रहे हैं। कंपनी भारत में मुख्य तौर पर 11, 12, 13, 14, और 15 मॉडल बनाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।