Realme P1 5G: इस दिन शुरू होगी Realme P1 5G के लिए Early Bird Sale, देखिये फीचर्स
Realme P1 5G: Realme P1 5G 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को लॉन्च से पहले टीज किया गया है। अब इसके लिए अर्ली बर्ड सेल की घोषणा की गई है। जिसमें इस फोन को कई ऑफर्स के साथ लिया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन Realme P1 Pro 5G के साथ लॉन्च हो रहा है, जो ब्रांड की नई P-सीरीज का ही हिस्सा है।
कब से शुरू होगी Bird Sale?
Realme P1 5G के लिए अर्ली बर्ड सेल 15 अप्रैल को शुरू होगी। यह शाम 6 बजे से 8 बजे तक फ्लिपकार्ट और realme.com लाइव रहेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को 2000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर सभी वेरिएंट पर मिलेंगे।
फ़ोन के स्पेसिफिकेशन क्या हैं?
Realme P1 5G में 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच FHD AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स की होगी।
यह फोन TUV सर्टिफिकेशन साइट और कई दूसरी साइट्स पर भी देखा गया है। डिस्प्ले ‘Rainwater Touch’ के साथ आएगी।
फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दिया जाएगा।
सेगमेंट में इस चिपसेट की 6 लाख अंतुतु बेंचमार्किंग आती है।
इसमें IP54 की रेटिंग मिलेगी। 7 लेयर VC कूलिंग सिस्टम मिलेगा। फोन में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
50MP कैमरे के साथ बैक पैनल पर डुअल सेंसर मिलेंगे। फोन को 15,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। कीमत की पुष्टि खुद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर की है।