EMPS : इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़े दाम, अब सरकार देगी सब्सिडी
EMPS : इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां लगातार अपने नये वाहनों को लॉन्च कर रही है। इसी बीच एथर, टीवीएस, विडा और बजाज समेत कई अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने कीमत में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। सरकार ने हाल ही में लोगों को राहत देने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट मिलेगा। जानिए इस सब्सिडी के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी।
Highlights
- इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़े दाम
- कीमत में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी
- सरकार देगी सब्सिडी
इतनी मिलेगी सब्सिडी?
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम के तहत सरकार ने 500 करोड़ रुपये की सब्सिडी का फंड तैयार किया है। जिसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा पर नई सब्सिडी निर्धारित की गई है। इस नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सब्सिडी 22,500 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी 25,000 रुपये और अधिक बैटरी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए 50,000 रुपये निर्धारित की गई है।
इन वाहनों पर मिलेगी इतनी सब्सिडी
व्हीकल टाइप क्वांटिटी सब्सिडी (प्रति kWh) कैप
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (e2w) ₹ 3.37 लाख ₹ 5,000 ₹ 10,000
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (e3w) ₹ 41,306 ₹ 5,000 ₹ 25,000
इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई रिक्शा) ₹ 13,590 ₹ 5,000 ₹ 25,000
बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5 e3w) ₹ 25,238 ₹ 5,000 ₹ 50,000
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।