For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Epilepsy Techniques : 'अब मिर्गी के दौरे पड़ने के पहले ही मिलेगी जानकारी', भारतीय मूल के न्यूरोलॉजिस्ट ने तैयार की नई तकनीक

11:53 AM Jul 20, 2024 IST | Saumya Singh
epilepsy techniques    अब मिर्गी के दौरे पड़ने के पहले ही मिलेगी जानकारी   भारतीय मूल के न्यूरोलॉजिस्ट ने तैयार की नई तकनीक

Epilepsy Techniques : भारतीय मूल के एक अमेरिकी न्यूरोलॉजिस्ट ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जो मिर्गी पीड़ित लोगों में दौरे पड़ने की भविष्यवाणी काफी पहले कर सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन फ्रांसिस्को में न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. विक्रम राव के नेतृत्व में की गई यह खोज मिर्गी की बीमारी का सामना करने वाले लाखों मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है। दौरों की भविष्यवाणी करने के प्रयासों में अक्सर लंबे समय तक आंकड़े एकत्र करने की आवश्यकता होती है, जो बोझिल होने के साथ-साथ सटीक भविष्यवाणी नहीं करता है।

Highlight : 

  • मिर्गी के दौरे पड़ने के पहले ही मिलेगी जानकारी
  • भारतीय मूल के न्यूरोलॉजिस्ट ने तैयार की नई तकनीक
  • सावधानी बरतने के लिए मिल सकेगा समय

न्यूरोलॉजिस्ट ने तैयार की नई तकनीक

वर्तमान में अन्य तरीकों के साथ-साथ मिर्गी से पीड़ित लोगों में रिस्पॉन्सिव न्यूरोस्टिम्यूलेशन सिस्टम इम्प्लांट किया जाता है, जो मस्तिष्क की गतिविधि की निगरानी करने के साथ दौरे को रोकने का प्रयास करते हैं। हालांकि यह तकनीक कभी-कभी बहुत देर से प्रतिक्रिया करती है। राव के नेतृत्व वाली टीम ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो मस्तिष्क संचार पैटर्न की पहचान करके दौरे की भविष्यवाणी कर सकती है।

मिर्गी के दौरे पड़ने के पहले ही मिलेगी जानकारी

उन्होंने आरएनएस का उपयोग कर रहे हिप्पोकैंपल दौरे वाले 15 लोगों का अध्ययन किया। उन्होंने दौरे से जुड़ी एक साइकिल की पहचान की जो कई दिनों तक चलती है। इस दौरान हिप्पोकैम्पस के बीच समन्वय बढ़ जाता है। इस पैटर्न से एक दिन पहले भी दौरे की भविष्यवाणी करना संभव हो सका। महज 90 सेकंड के डेटा का उपयोग करके उनके एल्गोरिदम से यह बताना संभव हो सका कि अगले 24 घंटों के भीतर दौरे आयेंगे। इस तरीके को 'स्नैपशॉट सीजर फोरकास्टिंग' का नाम दिया गया है।

सावधानी बरतने के लिए मिल सकेगा समय

यह प्रणाली लगभग सभी प्रतिभागियों के लिए कारगर साबित हुई, जिससे उन्हें सावधानी बरतने के लिए समय मिला। टीम की इस प्रयोग में और मरीजों को शामिल करने तथा आंकड़े एकत्र करने के लिए नॉन इनवेसिव तरीकों की खोज करने की है। सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मिर्गी के 70 प्रतिशत मरीज अपने दिन की बेहतर योजना बनाने के लिए ऐसी पूर्वानुमान प्रणाली का उपयोग करेंगे, जिससे अप्रत्याशित दौरों का डर कम होगा और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

(Input From IANS)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×