राम नगरी के लिए 200 स्पेशल ट्रेन की सुविधा, इस एप से करें ट्रेन की बुकिंग
Ram Mandir: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद से भक्तों को मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी अयोध्या जाने का सोच रहे हैं तो स्पेशल ट्रेन के जरिए रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं। देश भर के अलग-अलग राज्यों से अयोध्या धाम जंक्शन के लिए 200 स्पेशल ट्रेन की सुविधा रहेगी। आइए जानते हैं कि अयोध्या धाम पहुंचने के लिए ट्रेन की टिकट कैसे बुक की जा सकती है।
राम नगरी के लिए 200 स्पेशल ट्रेनें
देश भर के अलग-अलग राज्यों से अयोध्या धाम जंक्शन के लिए 200 स्पेशल ट्रेन की सुविधा रहेगी। भारतीय रेलवे के IRCTC App के जरिए टिकट बुक कर, अयोध्या पहुंचा जा सकेगा। इन स्पेशल ट्रेन की बुकिंग केवल IRCTC App के जरिए ही हो सकेगी।
स्पेशल ट्रेन की बुकिंग का प्रोसेस
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आप IRCTC ऐप के रजिस्टर्ड यूजर हों। अगर आप पहली बार इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
- अकाउंट लॉग-इन करने के बाद Train पर क्लिक करना होगा।
- अब Book Ticket के ऑप्शन पर आना होगा।
- अब अपने राज्य के स्टेशन से अयोध्या धाम जंक्शन (AY)के लिए तारीख के साथ ट्रेन सर्च करनी होगी।
- ट्रेन की लिस्ट खुलने पर क्साल के साथ सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं।
- पैंसेजर डिटेल्स के साथ पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर पेमेंट करने के बाद टिकट बुक की जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।