For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Festival Sale की आगाज, जबरदस्त ऑफर्स के साथ सस्ते हुए ये 5 स्मार्टफोन

03:13 PM Sep 28, 2024 IST
festival sale की आगाज  जबरदस्त ऑफर्स के साथ सस्ते हुए ये 5 स्मार्टफोन

Festival Sale: अगर आप एक मिड बजट सेगमेंट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन आपके लिए सबसे जबरदस्त डील्स लाया है, जहां से आप iPhone समेत कई डिवाइस काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। और iPhone 15, Samsung Galaxy S23 और Oneplus 12R को लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आखिर आपके लिए कौन सा डिवाइस बेस्ट रहेगा।

Highlights

  • Festival Sale का आगाज
  • स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर्स
  • सस्ते हुए कई धांसू समर्टफोन

Festival Sale पर स्मार्टफोनकी कीमतों पर बंपर ऑफर

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल जारी है। इस सेल में स्मार्टफोन को शानदार डिस्काउंट ऑफर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। तो अमेजन आपके लिए सबसे जबरदस्त डील्स लाया है, जहां से आप iPhone समेत कई डिवाइस काफी सस्ते में खरीद सकते हैं यह सेल 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी। अमेजन इस सेल के दौरान iPhone 14, iQOO Neo 9 Pro, iPhone 13, OnePlus 12R जैसे पॉपुलर फोन पर बंपर छूट दे रहा है। सेल के दौरान, आप किसी भी डिवाइस पर SBI बैंक कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऑफर्स मिलेंगे जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Festival Sale पर बेस्ट डील

iPhone 15 128 जीबी मॉजल को 57,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में बिक्री के लिए पेश किया गया है। वही Samsung Galaxy S23 को डिस्काउंट ऑफर में 37,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। OnePlus 12R Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान ऑफर्स के साथ 34,999 रुपये में बिक रहा है। iQOO Z9s भी 19,998 रुपये में बिक्री पर है और इसके साथ 500 रुपये का कूपन भी मिल रहा है, जिसे आप इस iQOO फोन को कम कीमत पर ले सकते हैं। कूपन की कीमत पेमेंट पेज पर दिखाई देती है।

Samsung Galaxy S23 Ultra colors seemingly confirmed in Galaxy S23  accessories leak - NotebookCheck.net News

iPhone 15 पर ऑफर

iPhone 15 Flipkart और VIP मेंबर के लिए 54,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। फोन की खरीद पर 14,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 3000 रुपये एक्सजेंच बोनस दिया जा रहा है। बैंक डिस्काउंट ऑफर के तहत 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। आईफोन 15 में एक्शन बटन के साथ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डायनैमिक आइसलैंड फीचर मिलता है।

iPhone 15, iPhone 15 Pro launched with new camera, titanium frame: Specs,  India price, sale date details here - India Today

Xiaomi 14 भी हुआ सस्ता

फेस्टिवल सेल में iQOO Neo 9 Pro मात्र 35,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है, जो इसकी लॉन्च कीमत 37,999 रुपये से कम है। SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे कीमत 34,749 रुपये हो जाएगी। Xiaomi 14 की कीमत भी सबसे कम हो गई है और अब यह आपको Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान 47,999 रुपये में मिल रहा है।

Realme GT 6T पर ऑफर

Realme GT 6T को 29,998 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो इसकी लॉन्च कीमत 30,999 रुपये से कम है। अगर आपका बजट 15,000 रुपये से कम है, तो आप Amazon के जरिए Redmi 13 खरीद सकते हैं। इसे 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है और इस पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे कीमत 12,499 रुपये हो जाएगी।

Realme GT 6T to go on sale in India today: Check price, offers

कौन सा फोन लेना होगा बेस्ट

अगर आप कंफ्यूज हो रहे है की कौन सा फोन लेना चाहिए तो इसके बारे में हमारी यह सलाह आपको मदद देगी। यदि आप iOS के साथ जाना चाहते हैं तो iPhone 15 बेस्ड रहेगा, क्योंकि इसमें टाइप-सी, डायनैमिक आइसलैंड और एक्शन बटन मिलता है। लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसे देने हों। ऐसे में तीन डिवाइस में गैलेक्सी S23 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो सबसे कम कीमत में आ रहा है। साथ ही उसमें अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×