Screen Lock होने के बावजूद Google Maps दिखाएगा रास्ता
Google Maps Features: Google Maps ने नेविगेशन को बेहद आसान बना दिया है। Google Maps में आए दिन नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में एप में इक नया अपडेट सामने आया है। इसका नाम Glanceable directions है। इस फीचर के तहत डायरेक्शन देखने के लिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना स्क्रीन अनलॉक किए भी मैप पर पूरी जानकारी देखी जा सकेगी। नए फीचर में रियल टाइम अपडेट्स अनुमानित आगमन समय (ETA) अपकमिंग टर्न की सुविधा मिलेगी। आइए Google Maps के इस फीचर के बारे में जान लेते हैं।
Navigation को आसान बनाएगा ये फीचर
Google Maps के इस फीचर का नाम Glanceable directions है। इसमें डायरेक्शन देखने के लिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि, सभी जानकारी बिना लॉक खोले ही दिखेगी। इसमें रियल टाइम अपडेट्स, अनुमानित आगमन समय (ETA), अपकमिंग टर्न की सुविधा मिलेगी। इस फीचर को पेश करने के पीछे गूगल का मकसद यूजर्स के नेविगेशन के अनुभव को बेहतर करना है।
अपडेट के मुख्य फीचर्स
- रियल टाइम अपडेट्स- इसमें यूजर्स को यात्रा के दौरान रियल टाइम इन्फोर्मेशन मिलती है।
- रूट ओवरव्यू- इसमें नेविगेशन और ओवरव्यू को यात्रा के दौरान मॉनिटर किया जा सकता है।
- ऑटोमैटिक रिकैल्कुलेशन- यूजर्स के द्वारा मैप में डाली गई डेस्टिनेशन के अनुसार यह नेविगेशन दिखाता है।
ऐसे करें इनेबल
स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ओपन करें।
स्टेप 2- राइट कॉर्नर में प्रोफाइल आईकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- इसके बाद सेटिंग पर टैप करना है।
स्टेप 4- स्क्रॉल करने के बाद Navigation settings में आ जाना है।
स्टेप 5- यहां Glanceable directions ऑप्शन दिखेगा। जिसे ऑन कर देना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।