Honda Bikes : नंबर 1 पर रही ये बाइक निर्माता कंपनी, दिग्गजों को पछाड़ कर किया बड़ा धमाका
Honda Bikes : भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर मार्केट में काफी तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल, 2024 में हुई टू-व्हीलर की बिक्री में सालाना आधार पर 30.20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि अब इस रेस में होंडा (Honda Bikes) ने लंबे समय से चले आ रहे हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया हैं।
Highlights
- हीरो को पछाड़ Honda Bikes आगे
- Honda ने पकड़ी रफ्तार
- बिक्री में आया 44% से ज्यादा उछाल
Honda ने बेच दी इतनी यूनिट Bikes
होंडा ने अप्रैल 2024 में हुई डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि इस दौरान होंडा ने 44.62 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,41,946 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।
दूसरे से तीसरे नंबर पर रही ये Bikes
बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प (Honda Bikes) रही। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने 34.71 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कल 5,33,585 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 3,96,107 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स रही। टीवीएस मोटर्स ने इस दौरान 27.07 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,74,593 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। वहीं, टीवीएस मोटर्स ने ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में कुल 2,94,786 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी।
चौथे से छठे नंबर पर रही ये Bikes
बिक्री की लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज रही। बजाज ने इस दौरान 18.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,41,789 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री थी। जबकि पांचवें नंबर पर 12 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 99,377 यूनिट बिक्री करके सुजुकी रही। दूसरी ओर टू-व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर रॉयल एनफील्ड रही। रॉयल एनफील्ड ने इस दौरान 11.94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 81,870 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में रॉयल एनफील्ड ने 73,136 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।