IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

कार की डैशबोर्ड में लगाए ये GPS वाला कैमरा, एमरजेन्सी में करेगा खुद रिकॉर्डिंग

02:18 PM Jun 24, 2024 IST
Boult CruiseCam X1
Advertisement

Boult CruiseCam X1 : Boult  नाम के घरेलू वियरेबल ब्रांड (Tech & Auto)ने अपने अपने पोर्टपोलियो का विस्तार करते हुए अपना डैशकैम Boult CruiseCam X1 और X1 GPS को लॉन्च किया है। कंपनी (Boult CruiseCam X1) ने दावा किया है कि इन कैमरों को कार ड्राइवरों के लिए बेहतर वीडियो क्वालिटी, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और सीमलेस कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Highlights 

कितनी होगी कीमत

Boult CruiseCam X1

आप इस कैमरा (Boult CruiseCam X1) को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी की ऑफिशियल साइट से ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑफर के तहत Boult CruiseCam X1 को 2,999 रुपये और X1 GPS को 3,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीद सकते है।

रात के अँधेरे में भी देगा हाई-क्वालिटी फुटेज

Boult CruiseCam X1

CruiseCam X1 सीरीज़ मॉडल्स में 1080p Full HD रिज़ॉल्यूशन है, जो सुनिश्चित करता है कि सड़क पर हर डिटेल साफ तरीके से कैप्चर हो। साथ ही 2MP सेंसर से लैस, डैशकैम सभी लाइटिंग कंडीशन में अच्छा परफॉर्म करने का दावा करता है। इसके अलावा (Boult CruiseCam X1) दिन या रात दोनों में ही हाई-क्वालिटी फुटेज देते हैं। वही X1 GPS मॉडल पर खासतौर पर मौजूद, डैशकैम में GPS लॉगिंग कैपेबिलिटीज शामिल हैं। ये सुविधा ड्राइवरों को अपनी व्हीकल की लोकेशन और स्पीड को ट्रैक करने की अनुमति देती है, जिससे नेविगेशन और इंसीडेंट रिपोर्टिंग के लिए महत्वपूर्ण डेटा मिलता है।

ड्राइवर पर भी रख पाएंगे पैनी नजर

Boult CruiseCam X1

डैशकैम (Boult CruiseCam X1) में मौजूद 170 डिग्री का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस सड़क के ज्यादा हिस्से को कवर करके ब्लाइंड स्पॉट्स को काफी हद तक कम कर देता है, जिससे सभी एंगल से बेहतर रिकॉर्डिंग सुनिश्चित होती है। क्रूज़कैम वाई-फाई के ज़रिए सीमलेस कनेक्टिविटी देता है। यूजर्स डैशकैम को अपने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं और कई सुविधाओं के लिए डेडिकेटेड ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप GPS इंटीग्रेशन, एक ऑर्गेनाइज्ड वीडियो गैलरी, वाई-फाई डायरेक्ट स्ट्रीमिंग और रिकॉर्ड की गई इवेंट्स तक इजी एक्सेस कर सकता है जिससे ये सुनिश्चित होता है कि ड्राइवर हमेशा कनेक्टेड और कंट्रोल में रहे।

दुर्घटना के समय बनेगा गवाह

Boult CruiseCam X1

Boult के लेटेस्ट डैशकैम में टक्कर का पता लगाने की सुविधा है, जो एक इनबिल्ट G सेंसर से चलता है। ये सेंसर ऑटोमैटिक तरीके से टक्करों का पता लगाता है और आपातकालीन वीडियो रिकॉर्डिंग को ट्रिगर करता है और दुर्घटनाओं के दौरान क्रिटिकल एविडेंस की सुरक्षा करता है। डैशकैम (Boult CruiseCam X1) की एल्युमीनियम अलॉय बॉडी की वजह से ये ज्यादा ड्यूरेबल भी है और डेली ड्राइविंग पर भी ये स्थिर रहता है।

अधिक तापमान में भी करेगा बेहतर परफॉर्म

Boult CruiseCam X1

फ्लेक्सिबिलिटी (Boult CruiseCam X1) के लिए डिज़ाइन किए गए डैशकैम में 360-डिग्री रोटेशनल डिज़ाइन है। ये ड्राइवरों को आसानी से कैमरे के एंगल को एडजस्ट करने की अनुमति देता है, जिससे किसी भी स्थिति से ऑप्टिमल रिकॉर्डिंग सुनिश्चित होती है। इसके अलावा डैशकैम ट्रेडिशनल लिथियम बैटरी की जगह एक इन-बिल्ट सुपर-कैपेसिटर से लैस है, जो खास तौर पर अत्यधिक तापमान में भी बेहतर ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस मिलती है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article