Lok Sabha Election: क्या AI का उपयोग कर चीन कर सकता है भारतीय वोटर्स को प्रभावित?
Lok Sabha Election: माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी पोस्ट में बताया कि जनवरी 2024 में ताइवान के राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने के लिए AI कंटेंट का उपयोग किया गया था। भारत में इस महीने यानी अप्रैल में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election) शुरू होने जा रहे हैं, इसी से जुडी एक खबर सामने आयी है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने चीन के हैकर्स AI टूल्स का इस्तेमाल करते हुए लोकसभा चुनाव में वोटर्स को प्रभावित कर सकते हैं। इससे पहले भी सरकार को चेतावनी मिली थी कि चीन के हैकर्स एआई टूल्स के जरिए चुनाव (Lok Sabha Election) को प्रभावित करना चाहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में इस साल बड़े चुनाव होने वाले हैं, जिनमें भारत, साउथ कोरिया और अमेरिका जैसे कुछ बड़े देशों के नाम शामिल हैं। ऐसे में चीन AI जेनरेटेड कंटेंट और टूल्स का इस्तेमाल कर वोटर्स को प्रभावित कर सकता है। आपको बता दें चीन पहले भी इस तरह की कोशिश कर चूका है।
AI कैसे कर सकता है चुनाव को प्रभावित?
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक हैकर्स के लिए AI टू्ल्स हथियार जितने खतरनाक साबित हो रहे हैं, क्योंकि वो इनका इस्तेमाल अपनी इच्छा अनुसार (Lok Sabha Election) कर रहे हैं। बीते दिनों बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस की डीपफेक वीडियो भी इन AI टूल्स के जरिए ही बनाई गई थी। साथ ही आपको बता दें AI की ज़रीए डीपफेक और एडिटेड वीडियोज बनाना भी अब आसान बात है। हैकर्स फेक अकाउंट्स आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और फेमस नेताओं की आवाज तक को क्लोन किया जा सकता है, फिर इन्हें बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से शेयर किया जा सकता है, जिसके बाद ये वायरल होकर लाखों लोगों तक पहुंच सकता है।
ताइवान ने कैसे किया AI का चुनाव में यूपीयोग?
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी एक पोस्ट में ये बताया कि ताइवान 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में चुनाव को प्रभावित (Lok Sabha Election) करने के लिए AI का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया गया था। जिसमें किसी विदेशी चुनाव को AI-जनरेटेड कंटेट से प्रभावित करने की कोशिश की गई थी। चीन एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी का देश माना जाता है और अब वह AI का इस्तेमाल करके और भी आगे बढ़ रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।