Maruti Car Price : महंगी हुई ये फैमिली कार, जानें किस वेरिएंट पर कितना बढ़ा दाम
Maruti Car Price : भारत की प्रतिष्ठित कार मेक कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti) ने हैचबैक मॉडल Swift की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। इसका असर कही न कही गाड़ी की अलग-अलग वेरिएंट्स पर प्रभाव होगा। मिली जानकारी के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी 15,000 रुपये से लेकर 39,000 रुपये तक होगी।
Highlights
- हैचबैक कार के कीमत बढ़ी
- 15,000 से 39,000 रुपये तक बढ़े दाम
- मेजर ग्रोथ स्विफ्ट के ZXi वेरिएंट में देखी गई
कितना महंगा हुआ कार
भारत की लीडिंग कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय हैचबैक मॉडल Swift की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है। कीमतों में की गए बदलावों से अलग-अलग वेरिएंट्स पर प्रभाव होगा। कीमतों में बढ़ोतरी 15,000 रुपये से लेकर 39,000 रुपये तक होगी। आपको बता दें कि Swift आमतौर पर हर महीने की टॉप सेलिंग हैचबैक कार में शामिल रहती है। लोकप्रिय मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के लिए प्राइस एडजस्टमेंट एक ऐसे समय में किया गया है जब कार एंथुजियास्ट नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो मई 2024 के मिड में रिलीज होने वाली है। सबसे मेजर ग्रोथ स्विफ्ट के ZXi वेरिएंट में देखी गई है, मैनुअल वेरिएंट में 39,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि, VXi, VXi AMT और VXi CNG सहित अन्य वेरिएंट्स में 15,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।
जानते हैं सभी वेरिएंट्स की कीमत
वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
LXI – 6.24 लाख रुपये 5.99 लाख रुपये 25,000 रुपये
VXI- 7.15 लाख रुपये 7 लाख रुपये 15,000 रुपये
VXI AMT- 7.65 लाख रुपये 7.50 लाख रुपये 15,000 रुपये
ZXI- 7.93 लाख रुपये 7.68 लाख रुपये 25,000 रुपये
ZXI AMT- 8.43 लाख रुपये 8.18 लाख रुपये 25,000 रुपये
ZXI - 8.78 लाख रुपये 8.39 लाख रुपये 39,000 रुपये
ZXI AMT- 9.14 लाख रुपये 8.89 लाख रुपये 25,000 रुपये
VXI CNG- 8.05 लाख रुपये 7.90 लाख रुपये 15,000 रुपये
ZXI CNG- 8.83 लाख रुपये 8.58 लाख रुपये 25,000 रुपये
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं