टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Maruti Invicto Safety Rating: TATA को टक्कर देगी Invicto कार, 6 Airbag, प्रीमियम इंटिरियर और सुरक्षा रेटिंग 5 स्टार

02:10 PM Sep 26, 2025 IST | Himanshu Negi
Maruti Invicto Safety Rating

Maruti Invicto Safety Rating: Maruti Suzuki की गाड़िया बेहतर माइलेज देने और किफायती कीमत में कई फीचर और प्रीमियम इंटिरियर के साथ ही अब तीसरी कार Invicto ने Bharat New Car Assessment Programme (BNCAP) में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। यह सुरक्षा रेटिंग ग्राहकों को अब अधिक सुरक्षा का प्रमाण देता है। बता दें कि 5 स्टार रेटिंग के साथ ही वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा में भी बेहतर स्कोर हासिल किया है। वयस्कों के लिए 32 में से 30.43 अंक हासिल किए है और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल किए है।

Advertisement

Maruti Invicto Safety Rating: BNCAP में 5 स्टार रेटिंग

Maruti Invicto Safety Rating

Invicto कार ने BNCAP में 5 स्टार रेटिंग हासिल करके ग्राहकों को सुरक्षा का भरोसा दिला दिया है। साथ ही कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD फीचर को शामिल किया गया है।

Maruti Invicto Safety Review: बैरियर टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन

Invicto ने सेफ्टी रेटिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बता दें कि फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 में से 14.3 अंक हासिल किए है और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में भी 16 में से 16 अंक हासिल किए है। साथ ही फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर को सिर्फ Adequate सुरक्षा मिली है। वहीं दूसरी तरफ साइड पोल इम्पैक्ट में भी कार को OK रेटिंग दी गई है।

Maruti Invicto Variant: सुरक्षा सभी वेरिएंट पर लागू

Maruti Invicto Safety Rating

Invicto कार सेफ्टी के मामले में अब सुरक्षित हो गई है और यह सुरक्षा सभी वेरिएंट पर लागू होती है। बता दें कि यह कार तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है जानते है तीनो वेरिएंट की कीमत..

वेरिएंटसीटिंग कैपेसिटीएक्स-शोरूम कीमत (₹)
Zeta 7 सीटर₹24.97 लाख
Zeta 8 सीटर₹25.02 लाख
Alpha 7 सीटर₹25.61 लाख

ALSO READ: GST से बड़ी छूट का तोहफा! Mahindra XUV की कीमत में ₹2.46 लाख की कटौती, मिडिल क्लास के लिए सुनहरा मौका?

 

Advertisement
Next Article