For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MG Motor ने लॉन्च की सबसे सस्ता MG Windsor EV कार, हाइटेक फीचर्स से लैस है Electric Car

07:20 AM Sep 12, 2024 IST
mg motor ने लॉन्च की सबसे सस्ता mg windsor ev कार  हाइटेक फीचर्स से लैस है electric car

MG Windsor EV: जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एमजी विंडसर ईवी लॉन्च करने जा रही है, जो कि खूबियों के मामले में जबरदस्त होगी। भारत में मुकाबले के हिसाब से ये बहुत आकर्षक कीमत है और कंपनी ने इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं। इसका केबिन भी बहुत आरामदायक है। लॉन्च से पहले एक-एक करके एमजी विंडसर ईवी के फीचर्स के बारे में पता चल रहा है और आप भी जानें।

Highlights

  • MG Windsor EV कार हुई लॉन्च
  •  हाइटेक फीचर्स से लैस है Electric Car
  • छह एयरबैग्स समेत 360 डिग्री कैमरा मिलेगा

MG Motor ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक कार के टीजर जारी कर रही थी। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस इलेक्ट्रिक कार में कई सारे नए फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने नए एमजी विंडसर को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया है। निचे इसके बारे में पूरी जानकरी दी गई है।

Exclusive look: Check out India-bound Cloud EV from JSW MG Motor | HT Auto

MG Windsor EV की रेंज

अब आपको एमजी विंडसर ईवी के संभावित बैटरी पैक और रेंज के बारे में बताएं तो इसमें 40kWh से लेकर 50kWh तक का बैटरी पैक दिया है। इसमें लगी हुई बैटरी 136 PS की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 350 से 450km प्रति चार्ज तक है। बाद बाकी इसमें फास्ट चार्जिंग सुविधा भी है।

Voice Control Sunroof

ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर चार रंगों - टर्किश ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और स्टारबर्स्ट ब्लैक में उपलब्ध है। इसे बड़े साइज की वॉइस कंट्रोल वाली पैनोरमिक सनरूफ और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार का इंटीरियर लग्जरी कारों जैसा है जहां ब्लैक लेदरेट सीट्स वाली 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट्स दी गई हैं। एमजी ने इस इलेक्ट्रिक कार की पिछली सीट्स पर अडजस्टेबल हेडरेस्ट, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एसी वेंट्स और रियर डिफॉगर दिए हैं।

MG Windsor Electric Car Launched in India.

 

MG Windsor EV की बैटरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-स्पेक विंडसर EV में 38 kWh यूनिट हो सकती है, जो 460 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसको लेकर किया जा रहा दावा थोड़ा अलग हो सकता है। इसमें लगी हुई बैटरी 136 PS की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 331 किमी तक चलाई जा सकती है।

MG Windsor EV की सेफ्टी फीचर

MG Windsor EV के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैस हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। कार को ब्लैक ब्रोन्ज स्कीम का केबिन और एंबिएंट लाइटिंग भी मिली है। अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अंतर्गत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ जाते हैं।

MG Cloud EV Launch Soon in India Under 20 Lakh

ब्लूटूथ से ट्रांसफर करें चाबी

ये इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है। इसमें डिजिटल चाबी (Digital Key) की भी सुविधा दी गई है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से किसी को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। यानी आप अपनी कार को ड्राइव करने का एक्सेस किसी को भी दे सकते हैं और इसके लिए आपको फिजीकल चाबी देने की जरूरत नहीं होगी।

MG Windsor EV की कीमत

भारत में MG Windsor EV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसके अलावा अपको 3.5 लाख रुपये बैटरी के किराए के लिए चुकाने होंगे अगर आप सालाना 50,000 किमी तक गाड़ी चलाते हैं। एमजी ने इसे बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम के अंतर्गत पेश किया है जिससे कार की कीमत बहुत आकर्षक हो गई है। कंपनी 3 अक्टूबर से नई विंडसर की बुकिंग भारत में शुरू करने वाली है, वहीं 12 अक्टूबर से ग्राहकों को कार की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×