11 इंच के डिस्प्ले और 8300mAh बैटरी के साथ आया नया Honor Pad X8a टैबलेट
Honor Pad X8a Launched: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन्स के साथ ही दमदार टैबलेट की भी काफी डिमांड रहती है। इसी कड़ी में हॉनर (Honor) ने बाजार में अपना एक नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। दरअसल, हॉनर पैड एक्स8ए को कंपनी ने लॉन्च किया है। इस पैड में कंपनी ने 4GB रैम के साथ ही 8300mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो टैबलेट को लंबे समय तक चार्ज रखने में सक्षम है। वहीं इसमें 11 इंच का विशाल डिस्प्ले दिया गया है जो यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा।
Honor Pad X8a Specifications
अब इस टैबलेट के स्पेक्स के बारे में बताएं तो HONOR Pad X8a में 11 इंच का FHD TFT एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। ये डिस्प्ले 90 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 400 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी के अनुसार, डिस्प्ले को लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि टैबलेट का डिस्प्ले आंखों को कम नुकसान पहुंचाएगा।
4GB तक वर्चुअल एक्सटेंड रैम
इसके साथ ही डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैनग 680 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 610 जीपीयू दिया गया है। ये डिवाइस 4GB रैम के साथ आता है और इसमें 4GB तक वर्चुअल एक्सटेंड रैम भी दिया गया है। डिवाइस की स्टोरेज 128GB की है. वहीं इसमें एसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से डिवाइस की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
HONOR Pad X8a लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। डिवाइस में 5MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है। वहीं वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है। पावर के लिए इसमें 8300mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से फुल चार्ज किया जा सकता है. इस टैबलेट का वजन 495 ग्राम है।
कितनी है कीमत
Honor Pad X8a की कीमत कंपनी ने 12,999 रुपये रखी है। वहीं इसे कंपनी ने स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को खरीदने पर कंपनी Honor Flip कवर फ्री में दे रही है।