Nissan GT-R : अमेरिकी कंपनी निशान ने किया बड़ा एलान, R35 GT-R स्पोर्ट्स कार प्रोडक्शन करेगी बंद
Nissan GT-R : अमेरिकी कार निर्माता कंपनी निसान अपनी R35 GT-R स्पोर्ट्स कार के प्रोडक्शन को कंपनी इसे 17 साल के शानदार उत्पादन के बाद बंद करने जा रही है। कंपनी के प्रोडक्शन को अक्टूबर 2024 में पूरी तरह से बंद कर देगी। बता दें कि इस कार को कंपनी पिछले 17 वर्षों से बना रही थी। इसे भारत और यूरोप में 2022 में ही बंद कर दिया गया था। भारत में यह कार साल 2016-2022 के बीच बिकी थी। कंपनी ने Nissan GT-R को साल 2007 में पेश किया था।
Highlight :
- निसान R35 GT-R स्पोर्ट्स कार के प्रोडक्शन को करेगी बंद
- कंपनी ने Nissan GT-R को साल 2007 में पेश किया था
- भारत में यह कार साल 2016-2022 के बीच बिकी थी
निसान अपनी R35 GT-R स्पोर्ट्स कार को करेगी बंद
बहुचर्चित कार निर्माता कंपनी निसान अपनी एक स्पोर्ट्स कार को बंद करने जा रही है। इसका नाम Nissan GT-R है। बता दें कि इस कार का प्रोडक्शन इस साल के अक्टूबर महीने से उत्पादन बंद कर देगी। गॉडजिला नाम से मशहूर इस कार ने R34 स्काईलाइन GT-R की जगह ली थी। इसे कंपनी 2022 में भारत और यूरोप में बंद कर चुकी है।
Nissan GT-R ट्यूनिंग सर्कल में बेहद पॉपुलर
बता दें कि, Nissan GT-R स्पोर्ट्स कार ट्यूनिंग सर्कल में बेहद पॉपुलर थी। इसके स्टॉक कंडीशन में GT-R में 3.8- लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन लगाया गया था, जो 570bhp की अधिकतम पॉवर और 637Nm पर टॉर्क जनरेट करती थी। कार 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन साथ आती थी। यह कार महज 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 315kmph है। यह कार 9.0 किमी/ लीटर का माइलेज देती है।
इस कार के रिप्लेसमेंट को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं
Nissan GT-R स्पोर्ट्स कार में लोगों की सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, 20 इंच का अलॉय व्हील और 11-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक, रेड और आइवरी कलर की लैदर सीटें लगाई गई है। कंपनी की तरफ से अभी तक इस कार के रिप्लेसमेंट को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर 2023 में हाइपर फोर्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को नेक्सट जनरेशन के GT-R को पेश किया था, जिसमें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन देखने के लिए मिलेगा।
इस कार की कीमत 2.12 करोड़
इस कार की जल्द बाजार में आने की उम्मीद है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.12 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।