India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Nissan Magnite Facelift 6 लाख से कम कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खासियत

07:05 AM Oct 06, 2024 IST
Advertisement

Nissan Magnite Facelift: निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट को नए अवतार में पेश कर दिया है। इसमें नई केबिन के साथ ही 20 से ज्यादा क्लास लीडिंग टेक और सेफ्टी फीचर्स, बोल्ड डिजाइन और प्रीमियम ऐस्थेटिक्स का कॉम्बो मिलता है, जो कि अपनी प्राइस रेंज में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

Highlights

 

Nissan Magnite Facelift हुआ लॉन्च

Nissan Motor India (निसान मोटर इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) का बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसका नया लुक है और कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। 2024 Nissan Magnite Facelift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। जो मौजूदा मॉडल के बराबर ही है। कंपनी ने एलान किया है कि ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं और पहले 10,000 ग्राहकों को ही इसका लाभ मिलेगा। इस सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग इसके लॉन्च होने से पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन डिलीवरी कल यानी 5 अक्टूबर से शुरू होगी।

New Nissan Magnite के Specification

निसान मोटर इंडिया ने नई निसान मैग्नाइट को बोल्ड, बेहतर इंटीरियर और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। New Nissan Magnite को 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई निसान मैग्नाइट पहले ज्यादा बोल्ड और आकर्षक लगती है। नई मैग्नाइट में स्टाइल टर्न इंडिकेटर के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, 3डी ग्रेडिएंट "हनीकॉम्ब" पैटर्न के साथ बेस्ट-इन-क्लास एलईडी टेललैंप और मैग्नाइट की सिग्नेचर एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दिया गया है।

नई निसान मैग्नाइट 11 रंगों में उपलब्ध

इसके अलावा, नए मॉडल में आगे की तरफ एक नई फ़्लोटिंग अपलिफ्टेड स्किड प्लेट, बड़ी और बोल्ड नई आकर्षक ग्रिल, बिल्कुल नया डुअल टोन R16 डायमंड कट अलॉय व्हील, फंक्शनल रूफ रेल (50 किलोग्राम क्षमता) और बेस्ट-इन-क्लास ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो इसे एक अलग डिजाइन अपील देता है। नई निसान मैग्नाइट 11 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें 6 मोनोटोन और 5 डुअल-टोन है।

इंजन पावर और गियरबॉक्स

नई फेसलिफ्ट मैग्नाइट में वही इंजन ऑप्शन मिलते हैं: 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन, जो 71 hp का पावर और 96 Nm का टॉर्क देता है। और दूसरा, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्प वही रहते हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT उपलब्ध हैं।

नई निसान मैग्नाइट में क्या है खास?

नई निसान मैग्नाइट नए प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ 20 फीचर के साथ लॉन्च हुई है। नई मैग्नाइट और अब बोल्ड डिजाइन के साथ आई है। इसमें दमदार “हनीकॉम्ब” ग्रिल, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, शार्प लेदरेट फिनिश के साथ ज्यादा प्रीमियम अपील करता है। नई मैग्नाइट में रिमोट इंजन स्टार्ट, निसान अराउंड व्यू मॉनिटर (AVM) और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। नई निसान मैग्नाइट 4 पावरट्रेन विकल्पों में 18 वैरिएंट में उपलब्ध है: 1.0L पेट्रोल MT और EZ-शिफ्ट और 1.0L टर्बो पेट्रोल MT और CVT।

शानदार इंटीरियर

नई निसान मैग्नाइट में शानदार इंटीरियर मिलता है। फर्स्ट-इन-सेगमेंट में 360 लेदर पैक के साथ- जिसमें ब्राउनिश ऑरेंज लेदरेट रैप्ड डैशबोर्ड, "हनीकॉम्ब" क्विल्टिंग पैटर्न के साथ लेदरेट सीट, लेदरेट ऑल डोर ट्रिम, पार्किंग ब्रेक लीवर, स्टीयरिंग और फ्रंट आर्मरेस्ट शामिल हैं। नई निसान मैग्नाइट में बड़ा केबिन स्टोरेज, बेहतर सीट कम्फर्ट, 60:40 रियर सीट स्प्लिट के साथ 336L से 540L तक बूट स्पेस मिलता है।

इंजन और पावर

नई निसान मैग्नाइट स्पोर्टी और फन-टू-ड्राइव पावरट्रेन अनुभव प्रदान करती है। इसमें HRA0 1.0 टर्बो जो शानदार माइलेज देता है। HRA0 1.0-लीटर टर्बो इंजन 5 स्पीड और X-TRONIC CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी इसमें मिलता है। नई निसान मैग्नाइट का एक मॉडल B4D 1.0-लीटर के साथ भी आएगी जो मैनुअल या EZ-शिफ्ट (AMT) विकल्प के साथ 6 एयरबैग (2 फ्रंट एयरबैग/2 साइड एयरबैग/2 कर्टेन एयरबैग), वाहन डायनेमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article