Nissan Report 2024 : भारत से ज्यादा विदेशों में चढ़ा इस कार का खुमार
Nissan Report 2024 : कार निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपनी मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट को जारी किया है। कंपनी को विदेशी बाजार में बंपर फायदा मिलता दिख रहा है। एक तरफ कंपनी को मई 2024 की सेल में विदेशी बाजार में फायदा हुआ है, वहीं भारतीय बाजार की सेल में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन अगर कंपनी की टोटल सेल की बात करें, तो कंपनी की सेल में बंपर इजाफा होता दिख रहा है। निसान को अप्रैल 2024 की तुलना में मई 2024 में करीब 104 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Highlights
- Nissan की गाड़ियों की भारत में घटी सेल
- विदेश में कार की बढ़ी सेल
- 1,40,000 यूनिट्स की हुई सेल
भारत में हुआ घाटा
निसान की घरेलू बिक्री में कमी आई है। निसान की पिछले महीने मई 2024 में 2,211 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं कंपनी ने पिछले साल मई 2023 में 2,618 यूनिट्स की सेल की थी। पिछले साल से इस साल की बिक्री में 15.5 फीसदी की कमी देखी जा सकती है।
विदेशों में मचा धमाल
निसान ने विदेशी मार्केट में धमाल मचाया है। इस साल के मई महीने में ऑटोमेकर ने 3,993 यूनिट्स की सेल की है। मई महीने की तुलना में अप्रैल में निसान की कम गाड़ियां एक्सपोर्ट हुईं थीं। अप्रैल 2024 में निसान ने केवल 639 गाड़ियों को ही विदेशी बाजार में बेचा था। वहीं मई 2023 की सेल से तुलना करें, तो इसमें कंपनी को 99 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है। मई 2023 में कंपनी ने 2,013 यूनिट्स की सेल की थी।
निसान मैग्नाइट ने बनाया रिकॉड
निसान मैग्नाइट का भारतीय बाजार से लेकर विदेशी बाजार में क्रेज छाया हुआ है। इस कार की सेल ने एक नया माइलस्टोन छू लिया है। इस कार की 1,40,000 यूनिट्स की सेल हुई है और इसी के साथ ही ये कार 15 इंटरनेशनल मार्केट्स में भी बिक्री के लिए गई है। हाल ही में विदेशी बाजार में सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई की भी इन देशों में गिनती बढ़ गई है, जो इस कार को पसंद कर रहे हैं। इन देशों के साथ ही अब कार निर्माता कंपनी मिडिल ईस्टर्न के देशों में भी अपने बाजार को बढ़ाने के प्रयास में है।
भारत में बढ़ा रहा करोबार
निसान मोटर इंडिया, भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पूरे देश में अपने डीलरशिप नेटवर्क पर काम कर रही है. कंपनी डीलरशिप में 272 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हाल ही में निसान ने श्रीनगर, सेलम, दिल्ली और दुर्गापुर में अपनी सेल्स और सर्विस एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए डीलरशिप प्वाइंट खोले हैं। आने वाले समय में इस संख्या में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।