Noida Traffic Police : VIP स्टेटस पर सख्त हुई नोएडा पुलिस, 5400 से ज्यादा वाहनों का कटा चालान
Noida Traffic Police : सड़क सुरक्षा नियमों को दुरुस्त करने के लिए नोएडा पुलिस (Noida Traffic Police) ने 11 जून से 25 जून के बीच 15 दिनों तक चेकिंग अभियान चलाया था। इस अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 5400 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया। इसमें पुलिस ने उन लोगों पर भी जुर्माना लगाया है जिन्होंने अपना किसी न किसी VIP से संबंध बताया था।
Highlights
- VIP स्टेटस पर सख्त हुई Noida Police
- 5400 से ज्यादा वाहनों का कटा चालान
- 1,604 मामले दर्ज किए
5400 से ज्यादा वाहनों का कटा चालान
देश में VIP कल्चर को ख़त्म करने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। भारत की सड़कों पर आमतौर पर आपको रसूख दिखाते कुछ लोग मिल जाएंगे जो अपने VIP स्टेटस के दम पर ट्रैफिक नियम-कानून को ताक पर रखते हैं. ऐसे वाहन चालक किसी नेता-मंत्री से अपना संबंध दिखाकर चालान या फाइन से बच निकलने में माहिर होते हैं। लेकिन अब नोएडा पुलिस (Noida Traffic Police) ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है। सड़क सुरक्षा नियमों को दुरुस्त करने के लिए नोएडा पुलिस ने 11 जून से 25 जून के बीच 15 दिनों तक चेकिंग अभियान चलाया था। इस अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले 5400 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया. इसमें पुलिस ने उन लोगों पर भी जुर्माना लगाया है जिन्होंने अपना किसी न किसी VIP से संबंध बताया था।
VIP स्टेटस का गलत इस्तेमाल कर रहे आम लोग
डीसीपी (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य वाहनों पर लाल और नीली बत्ती, हूटर/सायरन और पुलिस के रंगों के अनधिकृत उपयोग जैसे उल्लंघनों पर अंकुश लगाना था। इसने जाति और समुदाय के स्टिकर को गलत तरीके से प्रदर्शित करने वाले वाहनों के साथ-साथ अनुबंधित वाहनों को छोड़कर ‘यूपी सरकार’ और ‘भारत सरकार’ के गलत चिह्नों वाले वाहनों जुर्माना लगाया गया। पुलिस (Noida Traffic Police) के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालक चालान से बचने के लिए अपने VIP स्टेटस का गलत इस्तेमाल करते हैं।
1,604 मामले किए गए दर्ज
पुलिस (Noida Traffic Police) ने अपनी कार्रवाई में हूटर, सायरन और लाल/नीली बत्ती के अनधिकृत उपयोग के 1,604 मामले दर्ज किए. इसके अतिरिक्त, वाहनों पर पुलिस के रंगों के दुरुपयोग के लिए 371 चालान जारी किए गए। इसके अलावा, PTI के अनुसार, 3,430 वाहनों पर जाति और समुदाय के स्टिकर या अनधिकृत सरकारी चिह्न लगे पाए गए। पुलिस ने कहा, “कुल मिलाकर, अभियान के परिणामस्वरूप विभिन्न यातायात अपराधों के खिलाफ 5,405 वाहनों पर कार्रवाई की गई.” डीसीपी यादव (Noida Traffic Police) ने कहा कि सड़क अनुशासन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।