India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Porsche 911 Hybrid Car : Porsche ने भारतीय बाजार में पेश की ये नई Hybrid कार, जानें कीमत और खासियत

08:38 AM May 31, 2024 IST
Porsche 911 Hybrid Car
Advertisement

Porsche 911 Hybrid Car : पोर्श इंडिया ने पोर्श इंडिया ने अपने परफॉरमेंस हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई 911 Hybrid कार पेश किया हैं। इसके साथ ही नई 911 की (Porsche 911 Hybrid Car) कीमत का खुलासा भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार नई 911 की एक्स-शोरूम कीमत 19,899,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि 911 कैरेरा 4 GTS की एक्स-शोरूम कीमत 27,542,000 रुपये से शुरू होगी।

Highlights 

जानें कीमत

Porsche 911 Hybrid Car

पोर्श इंडिया ने अपने परफॉरमेंस हाइब्रिड पावरट्रेन (Porsche 911 Hybrid Car) के साथ नई 911 की कीमत का खुलासा किया है। नई 911 की एक्स-शोरूम कीमत 19,899,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि 911 कैरेरा 4 GTS की एक्स-शोरूम कीमत 27,542,000 रुपये से शुरू होगी। 911 कैरेरा की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। नई GTS हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, जो ज्यादा परफॉरमेंस ओरिएंटेड है, जबकि कैरेरा ज्यादा पॉवरफुल 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन के साथ आती है।

नये इंटीरियर डिजाइन से है अपडेटेड

Porsche 911 Hybrid Car

इसके अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें (Porsche 911 Hybrid Car) अधिक एयरोडायनेमिक के साथ एक अपडेटेड डिजाइन, एक नया इंटीरियर शामिल है जिसमें कई बदलाव के साथ ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं। GTS के लिए हाइब्रिड मोटर रेसिंग से इंस्पायर्ड है। जिसमें एक नया इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर है जिसमें 15PS पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर है। जबकि नया 3.6-लीटर बॉक्सर इंजन 57 kW (485 PS) पॉवर और 570 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इस सेटअप का कुल आउटपुट 398 kW (541 PS) और 610 Nm है। यानि इसमें पहले के मुकाबले 61 PS की बढ़ोतरी हुई है और इसका वजन 51kgs तक बढ़ गया है। इसमें 8-स्पीड PDK गियरबॉक्स मिलने का दावा किया गया है।

स्टार्ट बटन से चलेगी Porsche 911 Hybrid Car

जैसा कि पहले भी बताया गया है, कि 911 कैरेरा ट्विन टर्बो 3.0-लीटर बॉक्सर इंजन के साथ आती है जो 450 Nm के मैक्सिमम टॉर्क के साथ 290 kW (394 PS) का पॉवर जेनरेट करता है। इसका सस्पेंशन भी नया है जिसमें अब रियर एक्सल स्टीयरिंग की पेशकश की गई है जबकि GTS में स्पोर्ट्स सस्पेंशन मिलता है। नए 911 में मॉडल खास डिज़ाइन वाले बंपर भी मिलते हैं जिसमें GTS को 5-वर्टिकल अरेंज्ड एक्टिव कूलिंग एयर फ्लैप्स और एक स्पोर्ट एग्जॉस्ट भी मिलता है। 911 में अब एक स्टार्ट बटन भी है। इसके अलावा भी नई 911 में (Porsche 911 Hybrid Car) कई छोटे-मोटे अपडेट किए गए हैं, लेकिन हाइब्रिड पावरट्रेन सबसे महत्वपूर्ण है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article