WhatsApp सेटिंग अपडेट के जरिए दोस्तों को भेजें HD क्वालिटी फोटोज
02:10 PM Jan 30, 2024 IST
Advertisement
WhatsApp New Update: भारत में WhatsApp के लाखों यूजर्स हैं, कम्पनी अपने कस्टमर्स के एक्सपिरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाती रहती है। वॉट्सऐप कुछ समय पहले ही अपने कस्टमर्स के लिए HD वीडियोज और फोटोज भेजने की सुविधा लाया है। इससे आप आसानी से किसी को भी WhatsApp पर 'HD Photos' भेज सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।
सेटिंग में करना होगा बदलाव
इसमें आपको अधिक विवरण के साथ हाई क्वालिटी इमेज मिलत हैं बता दें कि WhatsApp आपका डेटा बचाने के लिए डिफॉल्ट रूप से आपके इमेज की क्वालिटी को कम साइज का कर देता है। लेकिन अगर आप एप की सेटिंग एक छोटा-सा बदलाव कर लें, तो आसानी से HD Quality Photos भेजी जा सकेगीं।
WhatsApp पर ऐसे भेजें क्वालिटी Photos
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर WhatsApp खोलें और एक चैट को ओपन करें।
- अब अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
- आपको बता दें कि इसे आप एंड्रॉइड पर एक पेपरक्लिप और आईओएस पर ' ' के रूप में देख सकते हैं।
- इसके बाद उस इमेज को चुनें, जिसे आप साझा करना चाहते हैं।
- अब नेक्स्ट स्टेप में आपको रोटेट या क्रॉप जैसे अन्य विकल्प के साथ एचडी आइकन मिलेगा।
- आखिर में हाई क्वालिटी तस्वीरें भेजने के लिए एचडी बटन पर क्लिक करें, और फिर 'Send' पर टैप करें।
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
- आपको बताते चले कि हर बार HD क्वालिटी इमेज भेजने के लिए आपको इस विकल्प को चुनना होगा।
- इस फीचर को अगस्त 2023 में पेश किया गया था, जो आपको हाई क्वालिटी में फ़ोटो साझा करने में मदद करते हैं।
- अगर आपको किसी ने हाई क्वालिटी इमेज भेजी होगी तो इससे बाएं कोने पर आपको HD लिखा हुआ दिखाई देगा।
- अगर आप अपना स्लो इंटरनेट में है या डेटा सुरक्षित करना चाहते हैं।
- तो ऐसी स्थिति में HD फोटो के बजाय नॉर्मल क्वालिटी में फोटो भेजनी चाहिए।
.देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement