Swift Pod Car : तीन चक्कों वाली इस कार में है होटल जैसा कमरा, सेल्फ-ड्राइविंग से लैस
Swift Pod Car : जर्मन की डिजाइनिंग कंपनी XOIO ने एक ऐसा अजूबा कार (Swift Pod Car) बनाया है जिसमें पैसेंजर सफर के दौरान आराम से सो सकता है। इसे होटल के कमरे जैसा डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस कार के होटल रूम में दो बेड भी होंगे। ये कार पहियों पर चलते-फिरते होटल रूम जैसा होगा।
Highlights
- चलता फिरता होटल है ये कार
- कार के होटल रूम में दो बेड भी होंगे
- स्विफ्ट पॉड को ऐप के जरिए बुक किया जा सकेगा
ये कार है चलता फिरता होटल
जर्मन की डिजाइनिंग कंपनी XOIO एक ऐसे फ्यूचरिस्टिक कार (Swift Pod Car) पर काम कर रही है जो खुद से चलने वाली यानी सेल्फ-ड्राइविंग कॉन्सेप्ट कार है। कंपनी XOIO ने इसका नाम स्विफ्ट पॉड है। बता दें कि इस कार को यात्रियों के रिलैक्स करने और रेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस दौरान ये कार लंबी दूरी खुद से तय कर सकती है। यह कार चलते-फिरते होटल रूम जैसा होगा।
इन फिचर्स से है लैस
कार (Swift Pod Car) के डिज़ाइन में एक शानदार लो-सीटिंग केबिन है। जो तीन जायंट व्हील्स से जुड़ा हुआ होगा। इसमें एक समय में दो पैसेंजर सवार हो सकेंगे। पैसेंजर्स चाहें तो सीधे बैठ सकेंगे या उनके पास सोने के लिए बिस्तर भी होगा। बता दें कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस कार के होटल रूम में दो बेड भी होंगे। इसमें सवार यात्री दिए फोल्डेब डेस्क का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस डेस्क का इस्तेमाल पैसेंजर्स काम करे के लिए या खाने के लिए डाइनिंग टेबल के तौर पर कर पाएंगे।
पक्षी से प्रेरित है कार का नाम
लगेज रखने के लिए पैसेंजर्स व्हीकल में मौजूद बेड और सीट्स के नीचे की खाली जगह को यूज कर सकेंगे। कार (Swift Pod Car) के डिजाइनर Stulz का कहना है कि उन्होंने और उनकी टीम ने ऑटोनॉमस ट्रांसपोर्ट की एक ऐसा सिस्टम क्रिएट करने के लिए अथक प्रयास किया जो रात भर की ट्रेन या फ्लाइट ट्रैवल की जगह ले सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का नाम उस पक्षी से प्रेरित है जो सोते समय उड़ सकती है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्विफ्ट पॉड को एक ऐप के जरिए टैक्सी की तरह बुक किया जा सकेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।