Tata Altroz Racer : टाटा बाजार में उतारेगा हैचबैक कार का स्पोर्टी वर्जन, जल्द शुरू हो सकती है बिक्री
Tata Altroz Racer : पिछले साल टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में Altroz Racer को अल्ट्रोज़ हैचबैक (Tata Altroz Racer) के अब तक के सबसे स्पोर्टी वर्जन के तौर पर पेश किया था। वहीं अब इसी साल भारत मोबिलिटी शो में इसे थोड़े अलग लुक के साथ फिर से शोकेस किया गया। लेकिन आधिकारिक तौर पर टाटा ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई प्लान नहीं बताया था। हालांकि, ऑटोकारइंडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार ये कंफर्म किया है कि स्पोर्टियर अल्ट्रोज़ वास्तव में आने वाले हफ्तों में बिक्री पर उपलब्ध होगी।
Highlights
- तीन-सिलेंडर के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन है
- मिलेगा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
- 16-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए
जानिए क्या है इसमें यूनिक फीचर्स
अल्ट्रोज़ (Tata) रेसर का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो अल्ट्रोज़ iTurbo के समान है। हालांकि यह यहां 120hp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जो – iTurbo से 10hp और 30Nm ज्यादा है। वास्तव में यह उसी स्थिति में है जैसा कि नेक्सॉन एसयूवी में पेश किया गया था। अल्ट्रोज़ रेसर (Tata Altroz Racer) को संभवतः iTurbo में पाए जाने वाले 5-स्पीड मैनुअल के बजाय 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
क्या है अब तक का फीचर अपडेट
स्पोर्टियर हैचबैक (Tata Altroz Racer) को मार्क करने के लिए इस कार में कुछ एक्सटीरियर अपडेट्स भी मिलेंगे। शो में दिखाई गई कारों में बोनट और रूफ पर ट्विन रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया था। इसमें फ्रंट फेंडर पर ‘रेसर’ बैजिंग, थोड़ा रिवाइज्ड ग्रिल और नए डिजाइन वाले 16-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए थे।
हो सकता है महंगा
इस मॉडल (Tata Altroz Racer) में 10.25-इंचस्क्रीन, सेगमेंट फर्स्ट वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले और एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ दिए जाने की भी उम्मीद है। बाद में इनमें से कुछ फीचर्स रेगुलर Altroz पर भी दिए जा सकते हैं। Racer लाइन-अप में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स और ESC भी दिया जाएगा। हालांकि, इन अपडेट्स के साथ कीमत में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, i20 N Line के अलावा कीमत के आधार पर अल्ट्रोज़ रेसर को Maruti Fronx के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट से भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।