TikTok Upcoming App: क्या आ सकता है टिक टॉक इंस्टाग्राम को टक्कर देने?
TikTok Notes: TikTok एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा (TikTok Notes) है। जो इंस्टाग्राम के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा। टिकटॉक के नए ऐप पर इंस्टाग्राम की तरह ही शॉर्ट वीडियो देख पाएंगे। रिपोर्ट से पता चलता है कि इस नए ऐप को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। टिकटॉक के नए ऐप को टिकटॉक नोट्स (TikTok Notes) नाम दिया जा सकता है। एक स्क्रीनशॉट के अनुसार इस ऐप पर इन दिनों काम किया जा रहा है।
क्या होगा App का नाम?
पिछले कुछ दिनों से टिकटॉक यूजर्स को टिकटॉक नोट्स (TikTok Notes) से संबधित पॉप-अप नोटिफिकेशन मिल रहे हैं, जो संकेत करते हैं कि ऐप की लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। स्क्रीनशॉर्ट से पता चलता है कि TikTok Notes ऐप पर फोटो शेयर कर पाएंगे। नोटिफिकेशन में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही फोटो पोस्ट के लिए एक नया ऐप लॉन्च कर रही है जिसे टिकटॉक नोट्स (TikTok Notes) कहा जाएगा।
क्या इंस्टाग्राम को मिलेगी टक्कर?
टिकटॉक के अपकमिंग फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को सीधे तौर पर इंस्टाग्राम की टक्कर पर लाया जा (TikTok Notes) रहा है। पिछले महीनों में टिकटॉक एपीके फाइल में पाए गए कोड और भाषा एंड्रॉइड के अनुसार सुझाव दिया गया है कि कंपनी टिकटॉक फोटोज नामक एक फोटो शेयरिंग ऐप लॉन्च (TikTok Notes) करने के लिए काम कर रही है।
मेटा के साथ है कड़ी टक्कर
बता दें टिकटॉक (TikTok Notes) और मेटा दोनों ही सोशल मीडिया स्पेस पर जमकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। दूसरी तरफ मेटा ने फेसबुक के लिए एक वर्टिकल-फर्स्ट वीडियो प्लेयर लॉन्च किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।