IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Top 10 Cars : स्विफ्ट, डिजायर छूटे पीछे, लोगों की पहली पसंद बनी ये कार

09:20 AM Apr 05, 2024 IST
Maruti Suzuki
Advertisement

Top 10 Cars : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी वैगनआर ने लगातार तीसरे फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में भी बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है। अगर बात करें इसके कीमत की तो शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में मारुति सुजुकी वैगनआर की 2,00,177 यूनिट कार की बिक्री हुई है।

Highlights

दूसरे लिस्ट में है ये Car

Maruti Suzuki Baleno

कार की टॉप लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1,95,660 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी बलेनो रही। वहीं कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही जिसकी 1,95,321 यूनिट बिक गई।

चौथे और पांचवें नंबर पर टाटा ने बनाई जगह

Tata Nexon

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा (Tata) नेक्सन रही जिसकी कार बिक्री की इस लिस्ट में 1,71,697 यूनिट हुई। जबकि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने इस दौरान कुल 1,70,076 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं छठे नंबर पर मारुति की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा ने इस दौरान कुल 1,69,897 यूनिट कार की बिक्री की। कार बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर रही। मारुति डिजायर ने इस दौरान कुल 1,64,517 यूनिट कार की बिक्री की।

हुंडई क्रेटा भी रही आगे

Hyundai Creta

दूसरी ओर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई की बेस्ट सेलिंग मोस्ट पॉपुलर क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 1,61,653 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा कार बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर देश की सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर मारुति अर्टिगा रही। मारुति अर्टिगा इस दौरान 1,49,757 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि इस लिस्ट में दसवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कार्पियो ने इस दौरान 1,41,462 यूनिट कार की बिक्री की।

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान Top 10 Cars की लिस्ट

  1. Maruti Suzuki WagonR- 200,177 यूनिट्स

2.  Maruti Suzuki Baleno- 195,607 यूनिट्स

3. Maruti Suzuki Swift- 195,321 यूनिट्स

4. Tata Nexon- 171,697 यूनिट्स

5. Tata Punch- 170,076 यूनिट्स

6. Maruti Suzuki Brezza- 169,897 यूनिट्स

7. Maruti Suzuki Dzire- 164,517 यूनिट्स

8. Hyundai Creta- 161,653 यूनिट्स

9. Maruti Suzuki Ertiga- 149,757 यूनिट्स

10. Mahindra Scorpio- 141,462 यूनिट्स

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article