IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Update Your Aadhaar : 14 सितंबर तक है पुराना Adhar अपडेट करने का मौका , वरना........

07:30 AM Aug 26, 2024 IST
Advertisement

Update Your Aadhaar : फ्री आधार अपडेट की तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। बता दें कि UIDAI ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी।

Update Your Aadhaar : पुराना Adhar अपडेट करने का मौका

Update Your Aadhaar: आधार कार्ड आज हर इंसान के लिए एक जरुरी दस्तावेज माना जाता है। आधार कार्ड लगभग सभी जगहों पर एक वेलिड आईडी मानी जाती है। ऐसे में कई बार आधार (Aadhaar Card Update) में कुछ बदलाव करने की जरुरत पड़ती है। आधार में बदलाव करने के लिए फीस भी लगती है. पता, बॉयोमैट्रिक या फिर फोटो में बदलाव के लिए आधार अप़डेट कराना जरूरी होता है। फ्री आधार अपडेट की तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। बता दें कि UIDAI ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी।

Update Your Aadhaar : ऐसे में सरकार द्वारा काफी समय से कहा जा रहा है कि जिसका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, वह तुरंत ही इसे अपडेट कर लें। अब अगर आप 14 सितंबर 2024 से पहले आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी।

UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी

" #UIDAI extends free online document upload facility till 14th September 2024; to benefit millions of Aadhaar Number Holders. This free service is available only on #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar. pic.twitter.com/1XOfzhRnRp "

— Aadhaar (@UIDAI) August 23, 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जानकारी UIDAI ने ट्वीट करके दी है। अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए कहा है कि फ्री आधार अपडेट की तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। इससे पहले ये तारीख 14 जून 2024 तक थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article