For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UPI Transaction Limit: आज से बढ़ गयी UPI के जरिए पेमेंट की सीमा, जानें क्या है नई लिमिट

07:15 AM Sep 17, 2024 IST
upi transaction limit  आज से बढ़ गयी upi के जरिए पेमेंट की सीमा  जानें क्या है नई लिमिट

UPI Transaction Limit: सोमवार, 16 सितंबर से UPI के जरिए टैक्स भुगतान की सीमा 5 लाख रुपये कर दी जाएगी। यह अस्पताल, शिक्षा केंद्र, IPOs और RBI योजनाओं पर लागू होगा। इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने घोषणा कर दी है।

Highlights

  • UPI के जरिए पेमेंट की लिमिट में बदलाव
  • NPCI ने बैंकों को दिया निर्देश
  • बिना इंटरनेट के भी आसानी से भुगतान

UPI के जरिए लेन-देन की लिमिट में बदलाव

पिछले कुछ सालों में UPI पेमेंट(UPI Transaction) का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। चाय की दुकान से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक में अब यूपीआई के जरिए पेमेंट की सुविधा हो गई है। वहीं, यूजर भी 10 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का भुगतान यूपीआई से ही करना पसंद करते हैं। UPI पेमेंट को और आसान बनाने के लिए कई प्लेटफॉर्म UPI लाइट की भी सुविधा देते हैं, जिससे बिना इंटरनेट के भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है. इसी बीच UPI पेमेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई है।

NPCI ने Google Pay, PhonePe और PayTM को दिया आदेश, बंद होंगी ये UPI आईडी,  चेक करें कहीं ये आपकी तो नहीं | Moneycontrol Hindi

NPCI ने बैंकों को दिया निर्देश

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) ने बैंकों, पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सत्यापित व्यापारियों की एमसीसी 9311 कैटेगरी के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। एनपीसीआई ने कहा कि टैक्‍सपेयर्स को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि टैक्‍स भुगतान कैटेगरी के लिए बढ़ी हुई सीमा के लिए पेमेंट मोड के रूप में UPI सक्षम है।

यूपीआई पेमेंट ग्राहकों के लिए बिल्कुल फ्री, PPI को लेकर NPCI ने साफ की  तस्वीर - NPCI says interchange charges are applicable for PPI Merchant  Transaction and no charge to customers tutc -

UPI लेन-देन की नई सीमा

जी हां, अगस्त 2024 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कहा था कि वो ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव करने जा रहे हैं, जिसे टैक्स की पेमेंट 5 लाख रुपये तक की जा सकती है। इसके पीछे का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूपीआई लेनदेन की ओर खींचने का है। वहीं, अब NPCI ने ऐलान कर दिया है कि टैक्सपेयर्स 16 सितंबर 2024 से यूपीआई के माध्यम से 5 लाख रुपये का टैक्स पेमेंट कर सकते हैं। सिर्फ टैक्स पेमेंट ही नहीं, नई यूपीआई(UPI Transaction) सीमा के तहत यूजर्स पढ़ाई, अस्पताल, RBI रिटेल डायरेक्ट योजना और IPOs से संबंधित लेनदेन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि यूपीआई लेनदेन की सीमा में बदलाव सिर्फ चुनिंदा लेनदेन के लिए ही किया गया है।

किन सर्विस पर कितनी लिमिट?

आमतौर पर यूपीआई लेनदेन(UPI Transaction) लिमिट 1 लाख रुपये तक है, लेकिन बैंकों के पास भी अपनी सीमा निर्धारित करने का अधिकार है। उदाहरण के लिए HDFC और ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की यूपीआई लेनदेन करने की अनुमति देता है। जबकि, इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के ग्राहकों के पास यूपीआई लेनदेन लिमिट सिर्फ 25 हजार रुपये तक की है।

Exclusive: NPCI to roll back 33% marketshare cap for third party UPI apps

इसके अलावा यूपीआई ऐप्स जैसे- गूगल पे, फोनपे, पेटीएम आदि की भी अपनी एक लिमिट तय है। वहीं कैपिटल मार्केट, कलेक्‍शन, इंश्‍योरेंस और विदेशी लेनदेन के लिए यूपीआई की लिमिट 2 लाख रुपये तक की है। बीमा का भुगतान, कैपिटल संबंधित यूपीआई लेनदेन 2 लाख रुपये तक का भी किया जा सकता है। इसके लिए बैंक और यूपीआई ऐप्स दोनों की ओर से अनुमति मिलना जरूरी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×