Vespa Scooter : पियाजियो ने 140वीं सालगिरह पर लॉन्च की स्पेशल एडिशन स्कूटर, बनेंगे सिर्फ 140 यूनिट्स
Vespa Scooter : पियाजियो ने अपनी 140वीं सालगिरह के मौके पर वेस्पा (Vespa Scooter) का एक स्पेशल एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है। बता दें कि वेस्पा पियाजियो कि एक प्रतिष्ठित स्कूटर ब्रांड है। बता दें कि वेस्पा कंपनी काफी समय से लोकल OEM के साथ साझेदारी में मौजूद थी। लेकिन पिछले दस सालों से ये एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर भारत में मौजूद है। फिलहाल, वेस्पा की मूल कंपनी, Piaggio ग्लोबली अपनी 140वीं वर्षगांठ मना रही है।
Highlights
- पियाजियो की140वीं सालगिरह
- पियाजियो ने लाॅन्च की Vespa Scooter
- बनेंगे सिर्फ 140 यूनिट्स
- Vespa पियाजियो कि एक प्रतिष्ठित स्कूटर ब्रांड है
सिर्फ 140 यूनिट्स स्कूटर होगी प्रड्यूस
मिली जानकारी के अनुसार वेस्पा नाम से इस स्पेशल एडिशन मॉडल (Vespa Scooter) की केवल 140 यूनिट्स ग्लोबली प्रोड्यूस की जाएंगी। इसकी बुकिंग 18 अप्रैल को शुरू होगी और 66 देशों के लिए 21 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। हालांकि, भारत के कोई भी यूनिट को रिजर्व नहीं किया गया है।
फीचर्स और बनावट में क्या है खास
इस स्पेशल एडिशन (Electric Scooter) वेस्पा में यूनिक बॉडी ग्राफिक्स हैं जो स्कूटर को खास बनाते हैं। इसके अलावा वाइट पेंट स्कीम के साथ, स्कूटर को अलग-अलग नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं जो इसे एक स्पोर्टी और युथफुल लुक देते हैं। इसमें (Vespa Scooter) रियर फेंडर पर ‘140’ ब्रांडिंग शामिल है। इसका एक प्रोटोटाइप पियाजियो स्टाइल सेंटर द्वारा पहले ही बनाया जा चुका है, जिसे ऊपर बतई गई तारीखों के बीच आयोजित होने वाली वेस्पा वर्ल्ड डेज़ 2024 रैली में डिस्प्ले किए जाने की संभावना है। ओवरऑल डिजाइन में क्लासिक वेस्पा स्टाइल की झलक दिखती है, जिसमें मॉडर्न और रेट्रो एलिमेंट्स का एक परफेक्ट ब्लेंड शामिल है। इसकी स्टाइलिंग वेस्पा 300 300 GTV से इंस्पायर्ड है। फ्रंट फेंडर पर लगा एक सर्कुलर हेडलैंप, एप्रन पर लगे इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पोजिशन लैंप, सिंगल-पीस रेसिंग सीट, साइड फेंडर पर एयर फिन और नीले रंग के अलॉय व्हील रिम्स इसमें दिए गए हैं।
इंजन भी है दमदार
इंजन की बात करें तो Vespa 140th edition में 278cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व है जो 8,250 आरपीएम पर 23.8 बीएचपी की पावर और 5.250 आरपीएम पर 26 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। इसकी (Vespa Scooter) फ्यूल एफिशिएंसी 30.3 km/l की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED इल्युमिनेशन और फुली-डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाकी फीचर्स की बात करें तो कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं