क्या हैं AI वॉइस क्लोनिंग स्कैम? ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
AI Voice Cloning: वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी से विस्तार कर रही है। बढ़ती तकनीक से जहां अनेकों फायदों का सुख हम ले रहे हैं, तो इसके नुकसान भी साथ में देखने को मिल रहे हैं, AI की एंट्री ने तो इसमें काफी इजाफा कर दिया है। AI वॉइस क्लोनिंग स्कैम तेजी से बढ़ रहा है। इसमें स्कैमर्स आपके अपनों की आवाज में ही आपसे बात करते हैं और पैसों की डिमांड करते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसे स्कैम से आप खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- AI वॉइस क्लोनिंग स्कैम तेजी से बढ़ रहे
- स्कैमर्स इसका जमकर कर रहे इस्तेमाल
- अनजान नंबर से वीडियो कॉल आने पर कर लें पुष्टि
क्या है AI Voice Cloning
आम लोगों के लिए भले ही ये एक नई टर्म हो सकती है। लेकिन लोगों के साथ ठगी करने के लिए स्कैमर्स इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, इसमें स्कैम करने वाले आपके साथ किसी परिचित की आवाज में आपसे बात करते हैं और पैसों की डिमांड करते हैं। यहां तक कि कई बार एआई की मदद से फेक चेहरा भी क्रिएट कर लेते हैं और वीडियो कॉल करते हैं। ऐसे में कुछ लोग इनके झांसे में आ जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं।
सुरक्षित रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
वर्तमान समय में किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर आपको एक बार तो जरूर पुष्टि कर लेनी चाहिए कि क्या वाकई कॉल आपके किसी जानने वाले कि तरफ से की गई है। नीचे कुछ टिप्स बताए गए हैं,जो आपके काफी काम आएंगे। अनजान नंबर से वीडियो कॉल आने पर पूरी पुष्टि कर लें। अगर कोई वीडियो कॉल करता है और पैसों की डिमांड करता है तो पहले अच्छी तरह से जांच कर लें कि क्या कॉल सही में परिचित इंसान की तरफ से की गई है।
अगर आपको कॉल पर थोड़ा भी शक हो तो आप वीडियो कॉल पर दिख रहे व्यक्ति की आंखों के मूवमेंट पर नजर रख सकते हैं। इस तरह स्कैम में स्कैमर आपके किसी भी परिचित की एआई से आवाज जनरेट करवा सकते हैं और कॉल करके आपसे पेसों की डिमांड कर सकते हैं। ऐसे में आपको ध्यान देना है कि आवाज में कोई बदलाव तो नहीं है।
`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।