For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp Bus Ticket Booking: अब WhatsApp से कर सकेंगे DTC बस की Ticket Book

11:19 AM Apr 11, 2024 IST
whatsapp bus ticket booking  अब whatsapp से कर सकेंगे dtc बस की ticket book
WhatsApp Bus Ticket Booking

WhatsApp Bus Ticket Booking: WhatsApp ने अपनी सर्विस का विस्तार करते हुए नया ऐलान किया है. मैसेजिंग ऐप पर DTC Bus की टिकट को खरीदा जा सकता है. यहां टिकट खरीदना Delhi Metro का QR Code बेस्ड टिकट खरीदने जैसा आसान कर दिया है. WhatsApp की यह सर्विस हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में उपलब्ध है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से बस टिकट ले सकते हैं. दरअसल, बस में सफर करने वालों को अक्सर अपनी सीट से उठकर कंडक्टर के पास जाकर टिकट लेना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

WhatsApp Bus Ticket Booking
WhatsApp Bus Ticket Booking

कैसे करें Ticket Book?

WhatsApp की मदद से टिकट खरीदने या बुक करने के लिए यूजर्स को +91 8744073223 नंबर पर HI लिखकर भेजना होगा, जिसमें ऊपर DTC Logo और उसका नाम लिखा होगा. i के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा.

WhatsApp Bus Ticket Booking
WhatsApp Bus Ticket Booking

भाषा चुनने के बाद यूजर्स के सामने तीन ऑप्शन आएंगे. इसमें Book Ticket, Download Ticket और लास्ट ट्रांजैक्शन का है. टिकट खरीदने के लिए बुक टिकट को ऑप्शन को चुनें और फिर वहां अपनी डेस्टिनेशन की जानकारी दें. इसके बाद आपको टिकट बुकिंग का प्रोसेस आगे बढ़ाना होगा और पेमेंट करके अपनी टिकट बुक करनी होगी.

WhatsApp Bus Ticket Booking
WhatsApp Bus Ticket Booking

इसी के साथ खरीद सकते हैं दिल्ली मेट्रो की टिकट

WhatsApp इससे पहले दिल्ली मेट्रो में टिकट बुकिंग की सर्विस को भी लॉन्च कर चुका है. वहां भी  QR Code या नंबर पर मैसेज करके, एक प्रोसेस को फॉलो करके और और पेमेंट करने के बाद यूजर्स मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Niharika kushwaha

View all posts

Advertisement
×