अब चैटिंग में आएगा और भी मजा, WhatsApp में आए 4 नए फीचर
WhatsApp: WhatsApp ने नए फीचर आए हैं। अब WhatsApp में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स को शामिल किया गया है। ऐसे में नए ऑप्शन्स पुराने फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स के साथ मौजूद रहेंगे। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
ये होंगे WhatsApp में नए फीचर
WhatsApp ने नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स को पेश किया है। इससे users को उनके मैसेज बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी। इन नए ऑप्शन्स में बुलेट लिस्ट, नंबर्ड लिस्ट, ब्लॉक कोट्स और इनलाइन कोड शामिल हैं। टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स के लेटेस्ट एडिशन के जरिए users को समय की बचत करने में मदद मिलेगी। साथ ही कम्युनिकेशन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। ये एडिशनल टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स के साथ मौजूद रहेंगे।
इन WhatsApp में होंने फीचर
WhatsApp ने कंफर्म किया है कि ये नया फीचर एंड्रॉयड, iOS, वेब और मैक के सभी users के लिए उपलब्ध होगा। ये नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स सभी चैनल एडमिन भी एक्सेस कर सकेंगे। आइए जानते हैं इन लेटेस्ट टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स को यूज करने के लिए स्टेप्स।
बुलेटेड लिस्ट
बुलेटेड लिस्ट फॉर्मेट के जरिए users स्टेप्स को डिटेल तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकेंगे। इस फॉर्मेट का इस्तेमाल किसी मैसेज में मेजर पॉइंट्स को हाइलाइट करने के लिए भी किया जा सकेगा। इस बुलेटेड पॉइंट फॉर्मेट को इस्तेमाल करने के लिए ‘-‘ सिंबल लगाने के बाद स्पेस लगाना होगा।
नंबर्ड लिस्ट
Number List फॉर्मेट बुलेटेड लिस्ट की ही तरह काम करेगा। इस फॉर्मेट का इस्तेमाल स्टेप्स के एक स्पेसिफिक ऑर्डर को प्रेजेंट करने या इवेंट्स का रिकैप प्रेजेंट करने के लिए भी किया जा सकता है। इस फॉर्मेट को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 1 या 2 डिजिट टाइप करना होगा फिर एक पीरियड और स्पेस रखना होगा।
ब्लॉक कोट
ब्लॉक कोट फॉर्मेट users को Key टेक्स्ट को हाइलाइट करने में मदद करता है। इससे उस टेक्स्ट को बाकी टेक्स्ट से अलग दिखने में मदद मिलती है। किसी Key टेक्स्ट को हाइलाइट करने के लिए यूजर्स को ‘>’ टाइप करने के बाद स्पेस लगाना होगा।
इनलाइन कोड
इनलाइन कोड किसी लाइन के अंदर इंफॉर्मेशन को हाइलाइट करने का दूसरा तरीका है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ‘`’ सिंबल स्पेसिफिक टेक्स्ट के आगे और पीछे लगाना होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।