Tech Tips: WhatsApp पर भूलकर न करें ये 5 गलतियां, बैन हो जाएगा आपका Account
Tech Tips: WhatsApp पर इन 5 गलतियों से रहें सावधान, अकाउंट बैन का खतरा
WhatsApp हर महीने लाखों अकाउंट्स को बैन करता है, तो क्या आपने सोचा कि ऐसा क्यों होता है
दरअसल WhatsApp हर महीने एक मंथली रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें बैन किए गए अकाउंट्स की संख्या लिखी होती है
WhatsApp की गाइडलाइन्स के अनुसार कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए
अगर कोई समाज में नफरत फैलाता है और आपने उसकी शिकायत की, तो उस यूजर का अकाउंट बैन हो सकता है
इसके अलावा फेक न्यूज फॉरवर्ड करने पर अगर कोई रिपोर्ट की जाती है, तो कंपनी आपके अकाउंट को बैन कर सकती है
अश्लील कंटेंट भेजने से भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है
अनजान व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ने से पहले परमिशन न लेने पर आपका अकाउंट बैन हो सकता है
अनजान लोगों को मैसेज भेजने से बचें अगर आपका अकाउंट को रिपोर्ट किया जाता है तो आप WhatsApp से बैन हो सकते हैं