For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Festival Sale : फ्लिपकार्ट या अमेज़न, कहां मिलेगी iPhone 15 की बेस्ट डील?

07:21 AM Sep 29, 2024 IST
festival sale   फ्लिपकार्ट या अमेज़न  कहां मिलेगी iphone 15 की बेस्ट डील

Festival Sale : फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने खास सेल्स की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट की 'Big Billion Days' और अमेज़न की 'Great Indian Festival' सेल 27 सितंबर से शुरू हुई हैं। यदि आप iPhone 15 सीरीज़ खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए कहां मिल रही हैं सबसे बेहतर डील्स।

फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Pro को 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद, एक्सचेंज बोनस के माध्यम से आप और 5,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इससे आपको iPhone 15 Pro की फाइनल कीमत 89,999 रुपये होगी। इसके अलावा, iPhone 15 को फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस पर भी HDFC कार्ड से 3,500 रुपये की छूट मिलेगी, और एक्सचेंज ऑफर से आप 1,000 रुपये और कम कर सकते हैं। इस प्रकार, iPhone 15 की कीमत आपको 50,499 रुपये में मिल सकती है।

Apple iPhone 15, iPhone 15 Pro India Price, Availability, Features: All you need to know - BusinessToday

अमेज़न पर ऑफर्स की तुलना

अमेज़न पर iPhone 15 Pro की कीमत 1,09,900 रुपये है। यदि आप ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको 5% (5,495 रुपये) की छूट मिलेगी। एक्सचेंज बोनस के साथ, आप और भी अधिक बचत कर सकते हैं। iPhone 15 की बात करें तो अमेज़न पर इसकी कीमत 69,900 रुपये है। ICICI क्रेडिट कार्ड से 5% छूट (3,495 रुपये) मिलने के बाद यह और सस्ता हो जाएगा। साथ ही, EMI ऑप्शन और एक्सचेंज बोनस का लाभ भी मिलेगा।

iPhone 15 vs iPhone 14 - Specs, price, features
बता दें कि, दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध ऑफर्स की तुलना करते हुए, यह स्पष्ट है कि फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 सीरीज़ के लिए अधिक आकर्षक डील्स मिल रही हैं। अगर आप सबसे सस्ता iPhone खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×