Lava ने फोन के कीमतों में बंपर छूट का किया ऐलान, मार्केट में मची लूट
Lava : लावा ने फोन के कीमतों में बंपर छूट का किया ऐलान, मार्केट में मची लूटफेस्टिवल सीजन को देखते हुए हर कंपनी कोई न कोई ऑफर देने के लिए तैयारी कर चुकी है। इसी में भारतीय कंपनी लावा ने भी सेल का घोषणा किया है, जहां से ग्राहक कंपनी के पॉपुलर Smart Phone सीरीज पर खास ऑफर पा सकेंगे।
Highlights
- Lava फोन के कीमतों में बंपर छूट
- 5 फोन के दाम किए सस्ते
- एक्सचेंज ऑफर जैसी डील
Lava ने अपने 5 फोन के दाम किए सस्ते
अगर आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है। जहां हर कंपनी मार्किट में अपनी दबदबा बनाने के लिए नए नए ऑफर्स दे रहे है। इसी में भारतीय कंपनी लावा ने भी सेल का ऐलान किया है, जहां से ग्राहक कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज पर खास ऑफर पा सकेंगे। लावा की डील Amazon पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और इसका फायदा ग्राहक सितंबर 2024 के आखिर तक उठा सकेंगे। ऑफर के तहत ग्राहकों को बैंक कार्ड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर जैसी डील भी दी जा रही है।
1. Lava Blaze X 5G
Lava Blaze X 5G को सेल में से 16,999 रुपये के बजाए 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि खास बात ये है कि इसे इफेक्टिव प्राइज़ के तहत 13,249 रुपये में घर लाया जा सकता है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP AI सोनी कैमरा है। Lava Blaze X 5G की ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
2. Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G को ऑफर के तहत 20,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में लिस्ट किया है, और साथ ही इफेक्टिव ऑफर के तहत इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.67 Inch AMOLED Display दिया जाता है, जो 3D Curved सपोर्ट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 7050 processor मिलता है जिसकी वजह से आपको स्पीड भी काफी अच्छी मिलती है। फोन में Sony Sensor सपोर्ट वाला 64MP रियर कैमरा दिया जाता है जो EIS Support के साथ 32MP Front Camera मिल रहा है। Lava अपने इस फोन में दमदार 5000 mAh बैटरी देता है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
3. Lava Storm 5G
Lava Storm 5G को सेल में 14,999 रुपये के बजाए 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन इफेक्टिव प्राइज़ के तहत ग्राहक इस फोन को 10,249 रुपये में घर ला सकते हैं. इस फोन में 120Hz FHD+ डिस्प्ले दिया जाता है। Storm 5G के प्रोसेस पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। इसमें MediaTek Dimesity 6080 प्रोसेसर दिया गया है जो AnTuTu Score 4,20,000 तक गेमिंग परफॉर्मेंस देता है। इसमें 8GB RAM का ऑप्शन भी दिया जाता है जो लैग फ्री यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसकी रैम को 16GB तक Expand किया जा सकता है। फोन में 128GB Storage ऑप्शन भी दिया जा रहा है जो गेम्स, ऐप्स और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिहाज से काफी अच्छा साबित होता है।
4. Lava Agni 2 5G
Lava Agni 2 5G को ऑफर के तहत ग्राहक 25,999 रुपये के बजाए 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इफेक्टिव प्राइज़ के तहत इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है। लावा का लेटेस्ट स्मार्टफोन केवल 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। लेटेस्ट फोन 3D डुअल कर्व डिजाइन के साथ आता है, ये हैंडसेट विरिडियन कलर ऑप्शन के साथ मिल रहा है। पावरबैकअप के लिए 4700mAh बैटरी की सपोर्ट दी गई है। इसके अलावा 66W फास्ट चार्जिंग का भी बेनिफिट मिलेगा।
5. Lava O2
Lava O2 को ऑफर के तहत 9,999 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इफेक्टिव प्राइज़ के तहत ग्राहक इस फोन को मात्र 7,199 रुपये में घर ला सकते हैं। बता दें कि इन सभी फोन के साथ बैंक ऑफर जुड़े हुए हैं। ये नया फोन Unisoc T616 पर चलता है और इसमें 8GB रैम दिया गया है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ डिस्प्ले भी मौजूद है। इस फोन में 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं