For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Realme 12x 5G : आज उठाए मौके का फायदा, Realme पर मिलेगी 1000 रु की छूट

10:00 AM Apr 08, 2024 IST
realme 12x 5g   आज उठाए मौके का फायदा  realme पर मिलेगी 1000 रु की छूट
Realme 12x 5G

Realme 12x 5G : हाल ही में Realme 12x 5G को लॉन्च किया गया था और आज इस फोन (Realme 12x 5G) को स्पेशल ऑफर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि स्पेशल सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी है और इस मोबाइल के साथ ग्राहकों को कई तरह का ऑफर भी दिया जा रहा है।

Highlights 

  • Realme 12x 5G पर मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
  • मिलेगी 1,000 रुपये की छूट
  • बैटरी और स्टोरेज भी है दमदार
  • मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप

इन बैंको पर मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

Realme 12x 5G
Realme 12x 5G

ये ऑफर चुनिंदा बैंको के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। सेल बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक फोन (Realme 12x 5G) को अगर ICICI बैंक, HDFC कार्ड, SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा इस फोन की सबसे खास बात है कि इसकी 45W की SuperVOOC चार्जिंग है। साथ ही इसमें Dimensity 6100+ 6nm 5G चिपसेट मिलता है। ग्राहक इस फोन को ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

कितनी होगी Realme 12X 5G की कीमत?

Realme 12x 5G
Realme 12x 5G

सबसे पहले Realme 12X 5G की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है। वही 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये रखी गई है।

Realme 12X 5G की स्पेसिफिकेशंस जान होंगे हैरान

Realme 12x 5G
Realme 12x 5G

इस स्मार्टफोन (Realme 12x 5G) की खासियत की बात करें तो लेटेस्ट Realme 12x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच का फुल HD+ IPS LCD दिया गया है। रियलमी 12x 5G कंपनी के Realme UI 5.0 के साथ ऑउट ऑफ ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। रियलमी UI 5.0 कंपनी की कस्टम स्किन है जो एंड्रॉयड का एक कस्टमाइज़ वर्जन प्रदान करती है।

Realme 12X 5G की बैटरी और स्टोरेज भी है दमदार

Realme 12x 5G
Realme 12x 5G

Realme 12X 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस है। ये तीन वेरिएंट में आता है जो कि एक 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, एक 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। पावर के लिए स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है। इस डिवाइस को पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है।

8 मेगापिक्सल का मिलेगा सेल्फी कैमरा

Realme 12x 5G
Realme 12x 5G

कैमरे के तौर पर Realme 12X 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×