For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉन्चिंग से पहले सामने आई Samsung Galaxy M35 5G की तस्वीरें

12:18 PM Jul 06, 2024 IST
लॉन्चिंग से पहले सामने आई samsung galaxy m35 5g की तस्वीरें

Samsung Galaxy M35 5G: Samsung जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि Galaxy M35 5G फोन 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह लॉन्चिंग 17 जुलाई को होने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।

Highlights

  • Samsung का इंतेजार हुआ खत्म
  • Samsung ने अपलोड की नए मॉडल की तस्वीरें
  • धांसू होगी इसकी बैटरी और प्रोसेसर

17 जुलाई को लॉन्च होगा नया मॉडल

Samsung Galaxy M35 5G को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। यह फोन Amazon  प्राइम डे सेल 2024 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy M35 5G को ग्लोबल बाज़ार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, और इसलिए पता चला है कि फोन एक्जीनोस 1380 चिपसेट और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh से लैस है।

जानें Samsung Galaxy M35 5G की खासीयत

Galaxy M35 5G के ग्लोबल वेरिएंट में 6.6-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,340 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। ये 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट पर काम करता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ब्लूटूथ 5.3, GPS और चार्जिंग

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में ब्लूटूथ 5.3, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C 2.0 पोर्ट शामिल हैं। बाकी M-सीरीज़ मॉडल की तरह Samsung Galaxy M35 में भी 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

जानें इसी कीमत



कीमत की बात करें तो ब्राज़ील में Samsung Galaxy M35 5G सिंगल 8GB रैम + 256GB वेरिएंट के लिए BRL 2,699 (लगभग 43,400 रुपये) की कीमत रखी गई है, और इसे डार्क ब्लू, ग्रे और लाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है। उम्मीद है कि सैमसंग भारत में भी फोन को इसी कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×