For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung और Apple के बीच टक्कर, जल्द आ रहा है Galaxy S24 Ultra, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

07:30 AM Sep 25, 2024 IST
samsung और apple के बीच टक्कर  जल्द आ रहा है galaxy s24 ultra  मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Samsung और Apple के बीच आने वाले कुछ महीनें के अंदर टकराव देखने को मिल सकता है। वहीं अब एक टकराव iphone 16 Pro Max और Galaxy S25 Ultra को लेकर देखा जा रहा है, जिसे करीब 3 माह बाद लॉन्च किया जाना है। साथ ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि Ultra की परफॉर्मेंस iPhone 16 Pro Max से बेहतर होगी।

Highlights
. Apple पछाड़ सकता है Samsung
. जल्द आ रहा है Galaxy S24 Ultra
. अगले साल जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है

जल्द आ रहा है Galaxy S24 Ultra

Samsung और Apple के बीच आने वाले कुछ महीनें के अंदर टकराव देखने को मिल सकता है। वहीं अब एक टकराव iphone 16 Pro Max और Galaxy S25 Ultra को लेकर देखा जा रहा है, जिसे करीब 3 माह बाद लॉन्च किया जाना है। साथ ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि Ultra की परफॉर्मेंस iPhone 16 Pro Max से बेहतर होगी। वहीं Apple की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज का सबसे महंगा और हाईटेक फीचर वाला फोन iPhone 16 Pro Max है।

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन मौजूदा वक्त में डेवलपमेंट फेज में है। साथ ही इसका ऑप्टिमाइजेशन जारी है। मतलब साफ है कि फोन का परफॉर्में पहले से अभी ज्यादा बेहतर होगा। यह डिवाइस सीपीयू और जीपीयू परफॉर्मेंस में iphone 16 pro Max को पीछे छोड़ सकती है।

एक रिपोर्ट अनुसार Snapdragon चिप ऐपल के लेटेस्ट A18 Pro चिप को पीछे छोड़ सकती है, जिसे iPhone 16 Pro Max में यूज किया गया है। बता दें कि फोन में Snapdragon 8 Gen 4 chip दिया जा सकता है, जिसे कोडनेम Sun के साथ स्पॉट किया गया है। फोन में 12GB रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। ीाके साथ ही अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को अगले साल जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×