For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung का सबसे धाकड़ Tab S10 सीरीज हुआ लॉन्च, नए AI फीचर्स के साथ शानदार डिजाइन

07:15 AM Sep 30, 2024 IST
samsung का सबसे धाकड़ tab s10 सीरीज हुआ लॉन्च  नए ai फीचर्स के साथ शानदार डिजाइन

Samsung Galaxy Tab S10: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra को लॉन्च किया है। सैमसंग ब्रैंड के ये दोनों ही टैब पावरफुल प्रोसेसर और शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ये दोनों ही मॉडल्स एआई फीचर्स भी ऑफर करते हैं।

Highlights

  • Samsung Tab S10 सीरीज हुआ लॉन्च
  • नए AI फीचर्स के साथ शानदार डिजाइन
  • पावरफुल प्रोसेसर और 11200 mAh की दमदार बैटरी

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के दो टैब Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra को लॉन्च किया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग ब्रैंड के इन लेटेस्ट टैबलेट मॉडल्स में एआई फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग के ये टैब मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए हैं। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी की लेटेस्ट टैबलेट सीरीज को Galaxy AI फीचर के साथ मार्केट में उतारा गया है। यहां हम आपको सैमसंग के इन टैब की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल शेयर कर रहे हैं।

S10 Plus की Specifications

इस टैब में 12.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले (2800×1752 रिजॉल्यूशन) है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। टैब के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस टैब में वाई-फाई 6E, 5G और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट मिलेगा। इस टैब में 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 10090mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Samsung जल्द लेकर आ रहा अपना नया Galaxy Tab S10 Series, देखे इसकी खुबिया और इसमें मिलने वाले बेहतर फीचर्स,,,, - phonenbike

S10 Ultra की Specifications

इस टैब में 14.6 इंच (2960×1848 पिक्सल रिजॉल्यूशन) वाला डिस्प्ले दिया गया है। टैब के रियर में प्लस वेरिएंट वाला ही कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन फ्रंट में डुअल 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेंगे। 11200 mAh की दमदार बैटरी इस टैब में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इस टैब में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज की कीमत

Samsung Galaxy Tab S10+ को भारत में 90,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह टैब 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका सेल्युलर वर्जन 5G कैपेसिटी के साथ 1,04,999 रुपए में पेश किया गया है। Galaxy Tab S10 Ultra का 12GB+256GB मॉडल को 1,08,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। साथ ही 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपए है।

सैमसंग ने टैब को ग्रे और सिल्वर कलर में लॉन्च किया है। ये दोनों टैब के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। प्री ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 3499 रुपये वाला 45W चार्जर फ्री मिल रहा है।

 

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×