For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vivo Y28s 5G हुआ लॉन्च, 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा

02:14 PM Jun 27, 2024 IST
vivo y28s 5g हुआ लॉन्च  6 5 इंच की lcd डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा
Vivo Y28s 5G

Vivo Y28s 5G : वीवो ने अपना ग्लोबल मार्केट में Vivo Y28s 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस फोन (Vivo Y28s 5G) को मोचा ब्राउन और ट्विंकल पर्पल कलर्स में लॉन्च किया गया है।

Highlights

  • Vivo Y28s 5G में 6.5 इंच की मिलेगी LCD डिस्प्ले 
  • Vivo Y28s 5G में 50 मेगापिक्सल का मिलेगा प्राइमरी कैमरा
  • Vivo Y28s 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है

Vivo Y27s का है अपग्रेड मॉडल

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G

यह स्मार्टफोन (Vivo Y28s 5G) बीते साल नवंबर में लॉन्च हुए Vivo Y27s का अपग्रेड है। यहां हम आपको Vivo Y28s 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। Vivo Y28s 5G की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन मोचा ब्राउन और ट्विंकल पर्पल कलर्स में उपलब्ध है।

फीचर्स मिलेंगे शानदार

Vivo Y28s 5G

Vivo Y28s 5G में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच और मोटी बॉटम चिन है। Vivo Y28s 5G में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 के साथ आता है। इसमें (Vivo Y28s 5G) 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

50 मेगापिक्सल का धांसू प्राइमरी कैमरा

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y28s 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह नाइट मोड और बिल्ट-इन फिल्टर के साथ आता है। सेफ्टी के लिहाज से यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। स्मार्टफोन (Vivo Y28s 5G) में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह यूरोप, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड के मार्केट में बंडल चार्जर के साथ नहीं आएगा। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, 5G, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 मिमी जैक शामिल हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×