देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Xiaomi Earbuds: Xiaomi अपने Redmi Buds 6 Active को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शाओमी ने इन ईयरबड्स को अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है
Xiaomi के Redmi ने अपने नए Earbuds Redmi बड्स 6 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के लेटेस्ट TWS इयरफोन में 12.4mm के डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ 49dB तक का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है। रेडमी बड्स 6 को फिलहाल चीन में पेश किया गया है, और इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ एक खास इन-ईयर डिज़ाइन मिलता है।
दावा किया गया है कि रेडमी बड्स 6 केस के साथ कुल 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि ये earphone एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। रेडमी का दावा है कि 10 मिनट का चार्ज चार घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है।
earphone को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है। इस बीच, चार्जिंग केस में एक क्रेविस लाइटिंग सुविधा भी मिलती है जो यूज़र्स को बैटरी लेवल के बारे में बताती है।
ये नए TWS इयरफोन, कंपनी के Earbuds ऐप के साथ कंपैटिबल हैं। ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ-साथ एसबीसी और एएसी ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं. ये डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट करते हैं। हर ईयरफोन का वजन 5.0 ग्राम है, जबकि केस सहित कुल वजन 43.2 ग्राम है।
जैसा कि शुरुआत में ही बताया गया है कि फिलहाल इसे चीन में ही पेश किया गया है। चीन में Redmi बड्स 6 की कीमत CNY 199 (लगभग 2,400 रुपये) है। ग्राहकों के लिए इस earphone को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सियान और व्हाइट में पेश किया गया है। अब देखना ये है कि कंपनी इसे भारतीय ग्राहकों के लिए कब पेश करती है।